राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘कोई भगवा शॉल ओढ़े रहता है और बालासाहेब बनने की सोच रहा है, ऐसा लगता है उसके दिमाग में केमिकल लोचा है। कम से कम फिल्मों में जो ऐसा करते हैं लोगों की भलाई के लिए करते हैं।’
अमित शाह के तेलंगाना दौरे से आखिर क्यों परेशान है TRS?
बीजेपी को घेरने हुए मुंबई के बीकेसी मैदान में जनसभा में उद्धव ठाकरे ने कहा “अपनी 1 मई की रैली में, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने एक गलती की और स्वीकार किया कि वह मुंबई को ‘फ्री’ करेंगे। मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की कोशिश करने वालों को हम तोड़ देंगे। मुंबई को अलग करने की साजिश है और ऐसा नहीं होने देंगे।”
उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि “अब केंद्र सरकार दाऊद के पीछे है। कल को अगर दाऊद बीजेपी में शामिल होने का वादा करता है, तो वो मंत्री बन सकता है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी महंगाई के मुद्दे और आंतरिक संघर्ष के मुद्दों पर कुछ नहीं बोलती केवल जनता को भटकाती है।
शरद पवार के खिलाफ पोस्ट इस एक्ट्रेस को पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया
इसके बाद बीजेपी को चेतावनी देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “मैं बीजेपी को चेतावनी देता हूं, अगर आप हमारे खिलाफ झूठे मामले दर्ज करना शुरू करते हैं, तो हम चुप नहीं रहेंगे। हमारी तरफ से कोई दया नहीं आएगी। हम पर (केन्द्रीय एजेंसियां) एजेंसियों को सेट न करें और उनकी आड़ में न लड़ें। सीधा मुकाबला करो और तय करो कि महाराष्ट्र क्या चाहता है, मुंबई क्या चाहता है।”
