राजनीति

Telangana Congress Unit Discord 13 PCC Leaders Resign | कांग्रेस की तेलंगाना यूनिट में भारी कलह, एक साथ 13 PCC नेताओं ने दिया इस्तीफा

open-button


locationनई दिल्लीPublished: Dec 19, 2022 10:14:02 am

Telangana Congress: दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना की कांग्रेस इकाई में भारी उथल-पुथल मचा है। यहां कांग्रेस के 13 नेताओं ने पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इन 13 सदस्यों में कांग्रेस विधायक डी. अनसूया (सीतक्का) और पूर्व विधायक वी. नरेंद्र रेड्डी भी शामिल हैं।

congress.jpg

Telangana Congress Unit Discord 13 PCC Leaders Resign

Telangana Congress: कांग्रेस की तेलंगाना इकाई में एक बार फिर कलह तेज हो गई है। तेलुगू देशम पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए 13 नेताओं ने पार्टी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। इस्तीफा देने वालों में नरेंद्र रेड्डी, दानसारी अनसूया (सीतक्का), विजय राम राव, एरा शेखर सहित अन्य शामिल है। इन लोगों ने कहा कि वे अपना इस्तीफा तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष को भेजेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, सदस्यों ने इस्तीफा देने की वजह को लेकर कहा कि अन्य दलों से कांग्रेस में आए लोगों को प्रमुखता मिली है, लेकिन उन्हें नहीं मिली, इसलिए वे पार्टी छोड़ रहे हैं। इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने अंतर्कलह को लेकर सीधा जवाब नहीं देते हुए कहा कि पार्टी आलाकमान इन सभी मुद्दों पर गौर करेगा।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top