सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दावा करते हुए कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जेल जाएंगे। जांच सही दिशा में जा रही है। ED ने इनसे पूछताछ के बाद इसी राय में पहुंची है कि दस्तावेज देखना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर कहा कि नेशनल हेराल्ड में मनीलाड्रिंग का घोटाला हुआ है।
नेशनल हेराल्ड केस में आगे क्या होगा?
भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी से सवाल किया गया कि अब आगे इस केस में क्या होगा तो उन्होंने कहा कि ये (सोनिया गांधी-राहुल गांधी) जेल जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे पहले इन्हें जेल में रखा जाएगा और फिर कार्ट आना होगा। इसके बाद इन्हें प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत सजा होगी।
अपनी ही पार्टी के प्रवक्ताओं पर साधा निशाना
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड में हुए घोटाले को मैनें उजागर किया। मैंने ही तो इस घोटाले को लेकर ED के पास कंप्लेन किया। हालांकि अब पार्टी के प्रवक्ता कहते हैं कि ये बीजेपी ने किया है, लेकिन ये लोग तो आराम कर रहे थे जब मैं मेहनत कर रहा था। इसके खुलासे में भाजपा का कोई भी रोल नहीं रहा। मेरे पत्र के बाद ED ने कार्रवाई की।
मुझे मौका दो…!
भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक पश्न का जबाब देते हुए मुझे मौका दो! उन्होंने इस बात में हामी भरी की मैं वित्तमंत्री बना तो अच्छा काम कर सकता हूं। मैने इकोनॉमिक प्रोग्रेस में कई बार मदद की। इसके साथ ही जब उसने पूछा गया कि आप सियासी तौर पर अपना आगे का क्या सफर देखते हैं तो इस सवाल का जबाब देते हुए सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि मैं कुछ आगे देखता नहीं हूं, मुझे जो करना होता है वो करता हूं। हम तो कर्म वीर पर आधारित हिंदु हैं।
