राजनीति

Sambhaji Raje withdrawing his Nomination for Rajya Sabha Elections | महाराष्ट्रः छत्रपति शिवाजी के वंशज संभाजी राजे ने पीछे खींचे कदम, अब नहीं लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव

open-button


राज्यसभा चुनान से अपने कदम पीछे खींचने के पीछे संभाजी राजे ने हॉस ट्रेडिंग को कारण बताया है। संभाजी राजे ने कहा हॉस ट्रेडिंग पर लगाम लगाने के उद्देश्य से मैंने अपना नामांकन वापस ले लिया है। मैं शिवाजी का वंशज हूं और मेरी अपनी एक प्रतिष्ठा है। मैं महाराष्ट्र में स्वराज्य संगठन को मजबूत करूंगा। बताते चले कि बीते दिनों संभाजी ने निर्दलीय राज्यसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए राज्य में स्वराज्य नामक एक संगठन बनाने की घोषणा की थी। इस संगठन के जरिए वो पूरे महाराष्ट्र की यात्रा कर छत्रपति शिवाजी और संभाजी के विचारों से लोगों को अवगत कराएंगे।

हॉस ट्रेडिंग को कारण बताकर भले ही संभाजी राजे ने राज्यसभा चुनाव से पीछे हटने का निर्णय लिया हो लेकिन जानकार बताते हैं कि उनके राज्यसभा पहुंचने की डगर काफी कठिन थी। इसलिए उन्होंने समय रहते अपने फैसले में बदलाव कर लिया। बता दें कि महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों के लिए चुनाव होना है। इसमें छठी सीट से संभाजी राजे छत्रपति ने नामांकन किया था। शुरुआत में बीजेपी और एनसीपी ने उन्हें समर्थन देने का वायदा किया था। लेकिन बाद में इन दोनों दलों ने भी अपना फैसला बदल लिया था। जिसके बाद संभाजी राजे राज्यसभा पहुंचना लगभग असंभव था।

यह भी पढ़ेंः संभाजी राजे का अब राज्यसभा पहुंचना नामुमकिन, सभी पार्टियों ने किया किनारा

बता दें कि संभाजी राजे मराठा समुदाय में काफी लोकप्रिय है। पिछले साल उन्होंने मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन भी चलाया था। वो मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के 13वें वंशज है। राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उन्हें समर्थन देने से इंकार कर दिया था। जबकि एनसीपी ने शुरुआत में समर्थन देने की बात कहकर यू-टर्न ले लिया था। बीजेपी और शिवसेना संभाजी के समर्थन को लेकर आमने-सामने थी। बाद में बीजेपी ने केद्रीय नेतृत्व का बहाना बनाकर किनारा कर लिया था। तो शिवसेना ने छठी सीट पर भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी थी।

यह भी पढ़ेंः कौन है संभाजी राजे जिनको लेकर महाविकस आघाडी व बीजेपी में बढ़ा मतभेद





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top