हाल में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में भी अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार की कमियों और झूठे वादों को लेकर निशाना साधा है। एक बार फिर उन्होंने आतंकवाद को लेकर भी हमला बोला है।
राहुल गांधी की तेलंगाना के युवाओं से अपील, राज्य की प्रगति के लिए कांग्रेस में हों शामिल
कश्मीर में पिछले 5 महीनों में 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 18 नागरिकों की हत्या कर दी गयी। कल भी एक शिक्षिका की हत्या कर दी गयी।
18 दिनों से कश्मीरी पंडित धरने पर हैं लेकिन भाजपा 8 साल का जश्न मनाने में व्यस्त है।
प्रधानमंत्री जी, ये कोई फ़िल्म नहीं, आज कश्मीर की सच्चाई है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 1, 2022
ये फिल्म नहीं कश्मीर की सच्चाई है
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘कश्मीर में पिछले 5 महीनों में 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 18 नागरिकों की हत्या कर दी गई। कल भी एक शिक्षिका की हत्या कर दी गई।
18 दिनों से कश्मीरी पंडित धरने पर हैं लेकिन भाजपा 8 साल का जश्न मनाने में व्यस्त है।’
राहुल गांधी ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी, ये कोई फ़िल्म नहीं, आज कश्मीर की सच्चाई है।
नस्लीय शुद्धता नहीं, नौकरी की गारंटी चाहिए इससे पहले कांग्रेस ने संस्कृति मंत्रालय की ‘नस्लीय शुद्धता (Racial Purity) का अध्ययन करने की योजना के दावे वाली एक खबर को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट कियाष उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा भयावह कुछ और नहीं हो सकता है। ‘पिछली बार जब किसी देश में ‘नस्लीय शुद्धता’ का अध्ययन करने वाला संस्कृति मंत्रालय था, तो उसका अंत अच्छा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री जी, भारत नौकरी की सुरक्षा और आर्थिक समृद्धि चाहता है, न कि ‘नस्लीय शुद्धता।’
लंदन में राहुल गांधी के दिए बयान पर BJP हमलावर, बोली- 1984 से केरोसिन लेकर घूम रही कांग्रेस
