BJP नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी का एक और वीडियो किया शेयर, पूछा- बोलना क्या है?
सच्चाई के लिए लड़ने में आपके साथ कांग्रेस
शनिवार को अपने दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी ने हैदराबाद में NSUI के सदस्यों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के युवाओं से कांग्रेस के साथ जुड़ने का आह्वान भी किया। राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं तेलंगाना के युवाओं को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने और राज्य की गतिशीलता को बदलने के लिए आमंत्रित करता हूं।
सोनिया जी ने आपके साथ तेलंगाना का सपना देखा और आपको राज्य का दर्जा दिया। कांग्रेस को नुकसान हुआ लेकिन हम सच्चाई के लिए लड़ने के लिए आपके साथ खड़े हैं।
I invite the youth of Telangana to join the Congress party & change the dynamics of the state. Sonia Ji saw the dream of Telangana alongside you & gave you the statehood. Congress had a loss but we stood by you to fight for the truth: Rahul Gandhi, in Hyderabad pic.twitter.com/OMW8TK5PMs
— ANI (@ANI) May 7, 2022
राहुल गांधी ने अपने तेलंगाना दौरे के बीच आज हैदराबाद की चंचलगुडा जेल में जाकर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष वेंकट बालमूर व 18 अन्य नेताओं से मुलाकात की। इन नेताओं को उस्मानिया यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि, राहुल गांधी तेलंगाना दौरे के दौरान उस्मानिया यूनिवर्सिटी जाकर वहां के विद्यार्थियों से भी बात करना चाहते थे, लेकिन उन्हें इजाजत नहीं दी गई। इसके विरोध में एनएसयूआई के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विश्व विद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। हालांकि शनिवार को राहुल गांधी हैदराबाद की चंचलगुडा जेल गए और वहां पार्टी के छात्र नेताओं से मुलाकात की।
AICC: कांग्रेस के चिंतन शिविर में विधायकों से संवाद करेंगे राहुल-सोनिया
