राजनीति

Prashant Kishor On Congress Chintan Shivir Says It’s Failed | कांग्रेस के चिंतन शिविर को प्रशांत किशोर ने बताया फेल, कहा- कुछ हासिल नहीं होगा

open-button


कांग्रेस भले चिंतन शिविर के बाद एक फिर पार्टी का उदय तलाश रही हो, लेकिन चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की नजर में ये शिविर पूरी तरफ विफल रहा है। इस शिविर से कांग्रेस को कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है। बता दें कि लंबे समय तक प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर अंटकलें चलती रहीं, लेकिन आखिरकार प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें

प्रशांत किशोर को सीएम नीतीश का जवाब – ‘कौन क्या कहता है, उसका कोई महत्व नहीं’

क्या बोले प्रशांत किशोर?
प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि उनसे लगातार कांग्रेस के चिंतन शिवर को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। मेरे विचार से कांग्रेस को चिंतन शिविर से कुछ भी सार्थक हासिल नहीं हुआ। हालांकि, कांग्रेस नेतृत्व को कम से कम गुजरात और हिमाचल चुनाव तक मौजूदा मुद्दों को टालने का समय मिल गया है।

कांग्रेस को पटरी पर लाने के लिए दिया प्रजेंटेशन
प्रशांत किशोर की लंबे वक्त से कांग्रेस में जाने के कयास लग रहे थे। कांग्रेस को दोबारा कैसे पटरी पर लाया जाए, इसको लेकर भी प्रशांत किशोर ने सोनिया गांधी को प्रजेंटेशन भी दिए।

इसमें कांग्रेस में तमाम तरह के बदलाव को लेकर भी सुझाव दिए गए थे। इस दौरान कुछ और बड़े नेता भी मौजूद थे। हालांकि, कांग्रेस और प्रशांत किशोर में बात नहीं बनी। इसके बाद प्रशांत किशोर ने अपनी राहें अलग कर लीं।

बिहार से 3 हजार किमी पदयात्रा का ऐलान
कांग्रेस से बात नहीं बनने के बाद प्रशांत किशोर ने ऐलान किया कि वे बिहार में 3000 किमी लंबी पदयात्रा निकालेंगे। इस दौरान वे बिहार में लोगों के मुद्दों को समझेंगे।

वे बिहार में करीब 17 हजार ऐसे लोगों से मिलेंगे, जिनमें बिहार की समस्याओं को सुलझाने की क्षमता है और बिहार को बदलने का जज्बा है।

यह भी पढ़ें

चिंतन शिविर से होगी कांग्रेस में ‘पीके’ की एंट्री, थिंक टैंक की भूमिका में आएंगे नज़र





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top