Loksabha: अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से निलंबित करने के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार को जमकर घेरा और सरकार पर जमकर निशाना साधा।
मॉनसून सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में भारी हंगामा देखेने को मिला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का मामला उठाया। उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ से कहा कि अधीर रंजन को छोटे से मामले में निलंबित कर दिया गया। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने नीरव मोदी इसलिए कहा था क्योंकि नीरव का मतलब शांत, मौन है।
प्रधानमंत्री को लेकर दिया था विवादित बयान
बता दें कि गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने अपने संबोधन में महाभारत के एक संदर्भ का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की थी। जिस पर भाजपा सांसदों ने कड़ा विरोध किया। अधीर ने जब प्रधानमंत्री को लेकर विवादित टिप्पणी की। उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी भी सदन में मौजूद थे। इसी के चलते प्रहलाद जोशी ने अधीर रंजन के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव पेश किया। फिलहाल यह मामला विशेषाधिकार समिति के पास भेजा गया है, तब तक अधीर रंजन चौधरी सदन से निलंबित रहेंगे।
