नई दिल्लीPublished: Aug 13, 2023 09:54:42 pm
Sharad Pawar Meeting With Ajit Pawar : एनसीपी प्रमुख शरद पवार और बागी गुट का नेतृत्व कर रहे अजित पवार की मुलाकात ने एक बार फिर महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी हैं।
Sharad Pawar Meeting With Ajit Pawar : एनसीपी प्रमुख शरद पवार और बागी गुट का नेतृत्व कर रहे अजित पवार की मुलाकात ने एक बार फिर महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी हैं। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद जहां अटकलों का बाजार गर्म है, वहीं अब खुद एनसीपी चीफ शरद पवार ने पूरे मामले पर से पर्दा उठा दिया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के सांगोला में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं आपको बता दूं कि वह मेरा भतीजा है। भतीजे से मेरी मुलाकात में भला गलत क्या है? यदि परिवार का कोई वरिष्ठ, परिवार के अन्य सदस्य से मिलना चाहे, तो इसमें कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए।
