राजनीति

congress will hold a nationwide protest today against inflation and unemployment | महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का आज राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन: PM आवास का करेंगे घेराव, दिल्ली पुलिस ने लगाई धारा 144

open-button


दिल्ली पुलिस ने लगाई धारा 144
दिल्ली पुलिस ने कांग्र्रेस के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए जंतर मंतर को छोड़कर नई दिल्ली जिले के पूरे इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू लगा दी है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि सुरक्षा, कानून व्यवस्था, यातायात कारणों को देखते हुए 5 अगस्त को नई दिल्ली जिले के क्षेत्र में विरोध, धरना, घेराव की अनुमति नहीं दी जा सकती।

राष्ट्रपति भवन और पीएम आवास का करेंगे घेराव
कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने कहा है कि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी बढ़ाने और सेना में ठेका प्रथा अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन है। उन्होंने कहा कि यह सत्याग्रह तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार इस पर कोई राहत नहीं देती। दिल्ली में राष्ट्रपति भवन व प्रधानमंत्री आवास का घेराव भी किया जाएगा। राज्यों में कांग्रेस राजभवन का शांतिपूर्ण ढंग से घेराव करेगी। उन्होंने कहा कि अगर इस दौरान पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती है तो कांग्रेस नेता गिरफ्तारियां भी देंगे।

कुम्भकरण की नींद में सो रही है सरकार
कांग्रेस का कहना है कि देश में आसमान छू रही महंगाई से आम जनता काफी परेशान है। मोदी सरकार को देश में बढ़ती महंगाई दिख ही नहीं रहा है। जगाने के बाद भी कुम्भकरण की नींद में सो रही सरकार जाग नहीं रही है। देश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस आज राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन कर रही हैं ताकि गहरी नींद में सो रही सरकार को जगाया जा सके।





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top