राजनीति

CM Baghel scathing attack on Prime Minister on ED’s speculative action | ईडी की सट्टा कार्रवाई पर CM बघेल ने प्रधानमंत्री पर किया तीखा वार, बोले – महादेव एप पर केंद्र सरकार चुप क्यों ?

script


locationरायपुरPublished: Sep 04, 2023 12:27:15 pm

CG Politics : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले रैकेट तक पहुंचने के लिए जांच का दायरा बढ़ा दिया है।

ईडी की सट्टा कार्रवाई पर CM बघेल ने प्रधानमंत्री पर किया तीखा वार

ईडी की सट्टा कार्रवाई पर CM बघेल ने प्रधानमंत्री पर किया तीखा वार

रायपुर। CG Politics : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले रैकेट तक पहुंचने के लिए जांच का दायरा बढ़ा दिया है। इससे जुड़े हुए देशभर के विभिन्न राज्यों में सट्टा खिलाने वालों और इसके सरगना तक पहुंचने योजना बनाई गई है। बताया जाता है कि इस मामले की जांच के दौरान लगातार नए तथ्य सामने आ रहे हैं। सट्टा खिलानों वालों के मददगारों और उससे लाभांवित होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। वहीं दबाव बढ़ने पर वह दूसरे राज्यों के सुरक्षित ठिकानों में जाकर कारोबार चला रहे है। इन सभी के महादेव ऐप के साथ ही अन्ना रेड्डी और क्लासिक 99 डॉट कॉम से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों से तार जुड़े हुए है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top