केजरीवाल ने कहा कि, जिस केस में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है, उसकी जांच इनकम टैक्स और सीबीआई वाले पहले ही कर चुके हैं, उन्हें इस केस में कुछ नहीं मिला क्योंकि ये केस पूरी तरह फेक है।
कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ईडी की कस्टडी में भेजा
Satyendar Jain जी के बाद अब Manish Sisodia जी पर भी झूठा Case लगाकर Jail भेजने की साज़िश हो रही है। CM @ArvindKejriwal addressing an important Press Conference | LIVE https://t.co/27mMbFT3zR
— AAP (@AamAadmiParty) June 2, 2022
मैं राजनीति करना नहीं जानता
केजरीवाल ने कहा कि, मुझे राजनीति करना नहीं आती है। क्योंकि ये दिल्ली के जिन नेताओं पर कार्रवाई हो रही है वो पूरी तरह जूठे केस बनाकर की जा रही है।इसके पीछे बीजेपी की क्या राजनीति है मुझे समझ नहीं आ रही है।
पीएम मोदी से की ये खास अपील
सीएम केजरीवाल ने ईडी की कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास अपील की है। केजरीवाल ने कहा है कि, एक-एक करके अलग-अलग एजेंसियों के जरिए झूठे केस बनाकर नेताओं को जेल में डालना बंद करें और सभी को एक साथ जेल में डाल दें, ताकि बाद में बाहर निकलकर हम काम कर सकें।
हम जेल जाने से नहीं डरते
सीएम केजरीवाल ने कहा कि, कुछ लोग कहते हैं ये हिमाचल प्रदेश के चुनाव के चलते हो रहा है, कुछ पंजाब की जीत का नतीजा बता रहें। कुछ भी हो हमें जेल में जाने से डर नहीं लगता है।
पंजाब के मंत्री को हटाने पर बोले केजरीवाल, सब कुछ मंजूर लेकिन भ्रष्टाचार नहीं
