रायपुरPublished: Aug 15, 2023 09:33:42 am
CG Election 2023 : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दौरे के बाद पार्टी पूरी तरह से चुनावी मूड में आ गई है।
CG Election 2023 : कांग्रेस में टिकट वितरण के लिए आज होगी खास बैठक, CM बघेल सहित तमाम वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
CG Election 2023 : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दौरे के बाद पार्टी पूरी तरह से चुनावी मूड में आ गई है। इसके लिए 15 अगस्त को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में रात 8.30 बजे प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक होगी। इसमें टिकट वितरण के फार्मूले को लेकर विस्तार से चर्चा होगी, ताकि टिकट के दावेदारों की संख्या कम करने में आसानी रहे। इसके अलावा युवाओं और महिलाओं को टिकट देने पर भी चर्चा होगी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे।
