माहौल बनाने का मकसद माना जा रहा है कि भाजपा की ओर से सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को जयपुर में एकत्रकर चुनावी राज्य राजस्थान में माहौल बनाने की कोशिश है। भाजपा की यह मीटिंग इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे ठीक पहले कांग्रेस के उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे। इस प्रकार राजस्थान से भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों का एजेंडा सेट होने जा रहा है। भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि जब सभी बड़े नेता राजस्थान में रहेंगे तो पार्टी के पक्ष में माहौल बनेगा। ऐसे में जयपुर में पार्टी की यह महत्वपूर्ण मीटिंग हैं। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी वर्चुअल रूप से जुड़कर हमारा मार्गदर्शन करेंगे।
भाजपा के एक अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी ने पत्रिका को बताया कि 20-21 मई को जयपुर में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इसमें सभी राष्ट्रीय महासचिव, उपाध्यक्ष, सचिव और राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी प्रमुख रूप से हिस्सा लेंगे। इस बैठक में राजस्थान सहित हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात की चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। संगठन की हर वर्ग में पैठ बनाने के लिए नए कार्यक्रमों पर भी मंथन होगा।08:29 PM
