जयपुरPublished: Aug 12, 2023 05:45:39 pm
X Bans Accounts in India : एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स कॉर्प (पूर्व में ट्विटर) ने भारत में ‘जून-जुलाई’ अवधि में रिकॉर्ड 23,95,495 अकाउंट पर बैन लगा दिया है। इनमें ज्यादातर मामले बाल यौन शोषण और बिना सहमति नग्नता को बढ़ावा देने से जुड़े थे।
X Bans Accounts in India
X Bans Accounts in India : एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स कॉर्प (पूर्व में ट्विटर) ने भारत में ‘जून-जुलाई’ अवधि में रिकॉर्ड 23,95,495 अकाउंट पर बैन लगा दिया है। इनमें ज्यादातर मामले बाल यौन शोषण और बिना सहमति नग्नता को बढ़ावा देने से जुड़े थे। एक्स (X) ने 26 मई से 25 जून के बीच देश में 5,44,473 अकाउंट पर बैन लगाया। इसके अलावा देश में उसके प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,772 अकाउंट को भी बंद कर दिया गया।
