नई दिल्लीPublished: Dec 23, 2022 12:38:17 pm
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के बारे में ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही बताया था और अब इसके लॉन्च की जानकारी भी दी।

Twitter View Count
एलन मस्क (Elon Musk) के 27 अक्टूबर को 44 बिलियन डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद से ही इसमें कई तरह के बदलाव होने लगे। एलन ने ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से ही यह साफ़ कर दिया था कि वह इसमें कई बदलाव करने की तैयारी में है। इसके लिए उन्होंने कई बड़े फैसले भी लिए। कुछ फैसलों की आलोचना भी हुई, जैसे कि कंपनी के कई वर्कर्स को नौकरी से निकालना। पर इसके अलावा ट्विटर पर कुछ नए फीचर्स भी लॉन्च किए गए। हाल ही में ट्विटर पर एक नया फीचर लॉन्च किया गया।
