बस्सीPublished: Sep 04, 2023 10:30:43 pm
Lucknow Student Develops App To Detect Cataract : लखनऊ के 17 वर्षीय ईशान वसंतकुमार ने एक एआई-आधारित एप ‘रोशिनी’ डेवलप किया है जो शुरुआत में ही मोतियाबिंद (Cataract) का पता लगाएगा। इस एप को शनिवार को उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट और स्टडी हॉल द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर के दौरान पेश किया गया।
Lucknow Student Develops App To Detect Cataract
Lucknow Student Develops App To Detect Cataract : लखनऊ के 17 वर्षीय ईशान वसंतकुमार ने एक एआई-आधारित एप ‘रोशिनी’ डेवलप किया है जो शुरुआत में ही मोतियाबिंद (Cataract) का पता लगाएगा। इस एप को शनिवार को उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट और स्टडी हॉल द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर के दौरान पेश किया गया। स्टडी हॉल स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र ईशान ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और इंडिया हेल्थ एक्शन ट्रस्ट के साथ मिलकर इस एप को बनाने के लिए एक साल तक काम किया।
