ऐप

Jio’s 56 days plans offers unlimited calling and 2GB data | Jio के 56 दिन के इन प्लान्स ने Airtel, Vi की उड़ाई नींद

script


locationजयपुरPublished: Aug 02, 2023 05:34:06 pm

Reliance Jio 56 Days Recharge Plans : यूजर्स की मांग के अनुसार रिलायंस जियो ने बाजार में कई ऐसे प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लानों में यूजर्स को 1.5 से लेकर 2 जीबी प्रतिदिन डेटा मिलता है। जियो के ये प्रीपेड प्लान 56 दिनों तक की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आते हैं। कंपनी के ये प्लान 5जी वेलकम ऑफर के साथ आते हैं।

Reliance Jio 56 Days Recharge Plans

Reliance Jio 56 Days Recharge Plans

Reliance Jio 56 Days Recharge Plans : यूजर्स की मांग के अनुसार रिलायंस जियो ने बाजार में कई ऐसे प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लानों में यूजर्स को 1.5 से लेकर 2 जीबी प्रतिदिन डेटा मिलता है। जियो के ये प्रीपेड प्लान 56 दिनों तक की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आते हैं। कंपनी के ये प्लान 5जी वेलकम ऑफर के साथ आते हैं। रिलायंस के 56 दिन के वैलिडिटी प्रीपेड प्लान्स रिलायंस जियो के पास अलग-अलग कैटेगरी में 56 दिन की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान हैं। जिन प्लान को आप कंपनी की वेबसाइट से रिचार्ज कर सकते हैं वे हैं – 533 रुपए, 589 रुपए, 479 रुपए और 529 रुपए। इनमें से कुछ प्लान 1.5 जीबी डेटा के साथ, तो कुछ 2 जीबी डेटा के साथ आते हैं। कुछ JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन के साथ भी आते हैं।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top