जयपुरPublished: Aug 02, 2023 02:03:20 pm
TweetDeck Is Now XPro : एक्स, जिसे औपचारिक रूप से ट्विटर के नाम से जाना जाता है, ने प्रबंधन के लिए सोशल मीडिया डैशबोर्ड एप्लिकेशन ट्वीटडेक (Tweetdeck) की रीब्रांडिंग कर इसे ‘एक्सप्रो’ (XPro) का नया नाम दिया है।
TweetDeck Is Now XPro
TweetDeck Is Now XPro : एक्स, जिसे औपचारिक रूप से ट्विटर के नाम से जाना जाता है, ने प्रबंधन के लिए सोशल मीडिया डैशबोर्ड एप्लिकेशन ट्वीटडेक (Tweetdeck) की रीब्रांडिंग कर इसे ‘एक्सप्रो’ (XPro) का नया नाम दिया है। अब, यदि उपयोगकर्ता लॉग आउट करते समय ट्वीटडेक वेबसाइट पर जाते हैं, तो उन्हें पेज के ऊपरी हिस्से पर ‘एक्सप्रो’ लिखा हुआ दिखाई देगा। हालांकि, यूआरएल अब भी https://tweetdeck.twitter.com ही है।
