ऐप

AI will benefit people working in engineering, sales jobs | AI से अगले 18 महीनों मे इन फील्ड्स में काम करने वाले लोगों को होगा फायदा

script


locationजयपुरPublished: Sep 19, 2023 09:29:55 pm

जैसे-जैसे ग्राहक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) (एआई) (AI) को अपनी प्रक्रियाओं में अपनाते जा रहे हैं, अगले 18 महीनों में एआई से लाभान्वित होने वाले लोगों में इंजीनियरिंग, सेल्‍स और मार्केटिंग की नौकरी करने वालों की भूमिकाएं बदलने की संभावना है।

Artificial Intelligence

Artificial Intelligence

जैसे-जैसे ग्राहक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) (एआई) (AI) को अपनी प्रक्रियाओं में अपनाते जा रहे हैं, अगले 18 महीनों में एआई से लाभान्वित होने वाले लोगों में इंजीनियरिंग, सेल्‍स और मार्केटिंग की नौकरी करने वालों की भूमिकाएं बदलने की संभावना है। नई रिपोर्ट में मंगलवार को यह बात कही गई। बेन एंड कंपनी की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, सर्वेक्षण में शामिल 570 से अधिक अधिकारियों में से 75 प्रतिशत ने कहा कि एआई पहले ही उनकी अपेक्षाओं को पूरा कर चुका है या उससे कहीं अधिक है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top