ऐप

AI tool helps NTA catch fake candidates in EPFO exam | AI टूल का कमाल, ईपीएफओ परीक्षा में नकल करने वाले मुन्नाभाई को पकड़ा

script


locationजयपुरPublished: Aug 18, 2023 11:47:36 pm

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की टीम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) टूल्स की मदद से शुक्रवार को चल रही ईपीएफओ परीक्षा (EPFO Exam) के दौरान नकल करने वालों को पकड़ा है। एनटीए ने कहा कि नोएडा, कोलकाता और रूड़की परीक्षा केंद्रों पर नकलची पकड़े गए हैं।

AI Tool

AI Tool

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की टीम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) टूल्स की मदद से शुक्रवार को चल रही ईपीएफओ परीक्षा (EPFO Exam) के दौरान नकल करने वालों को पकड़ा है। एनटीए ने कहा कि नोएडा, कोलकाता और रूड़की परीक्षा केंद्रों पर नकलची पकड़े गए हैं। यह ईपीएफओ सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट परीक्षा में बैठने आए थे। एनटीए (NTA) द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लिए सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट परीक्षा 18, 21, 22 और 23 अगस्त को आयोजित की जा रही है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top