भारत

One or more members of 52 percent of families experienced side effects | 52 फीसदी परिवारों में से किसी एक सदस्य या ज्यादा को हुआ दवाइयों के साइड इफेक्ट का अनुभव

script


locationनई दिल्लीPublished: Sep 08, 2023 12:44:56 am

खुलासा : देश के 341 जिलों के 22,000 लोगों पर किया सर्वेक्षण

52 फीसदी  परिवारों में से किसी एक सदस्य या ज्यादा को हुआ दवाइयों के साइड इफेक्ट का अनुभव

52 फीसदी परिवारों में से किसी एक सदस्य या ज्यादा को हुआ दवाइयों के साइड इफेक्ट का अनुभव

देश में 52 फीसदी परिवार ऐसे हैं, जिनके एक या इससे ज्यादा सदस्यों ने पिछले पांच साल में किसी दवा के साइड इफेक्ट का अनुभव किया। लोकल सर्कल्स के राष्ट्रीय सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है। सर्वेक्षण में देश के 341 जिलों के करीब 22,000 लोग शामिल किए गए। इनमें 68 फीसदी पुरुष और 32 फीसदी महिलाएं शामिल हैं।सर्वेक्षण में 34 फीसदी लोगों ने बताया कि उन्होंने या परिवार के अन्य सदस्यों ने पिछले पांच साल में एक-दो बार ऐसा अनुभव किया। छह फीसदी को ऐसा अनुभव 10 से ज्यादा बार, तीन फीसदी को 6 से 9 बार, जबकि 9 फीसदी को 3 से 5 बार हुआ। सिर्फ 30 फीसदी लोगों ने बताया कि उन्हें इस तरह के अनुभव से नहीं गुजरना पड़ा, जबकि 18 फीसदी इस बारे में अनिश्चित थे। सर्वेक्षण में शामिल 85 फीसदी का मानना है कि दवा निर्माताओं के लिए पैकेजिंग पर दुष्प्रभावों का खुलासा करना अनिवार्य होना चाहिए। सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया कि दुष्प्रभावों के बारे में जनता को जागरूक करने की सख्त जरूरत है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top