हाइलाइट्स
विटामिन सी युक्त फल ओवरऑल हेल्थ को बढ़ावा देते हैं.
नींबू और संतरे जैसे खट्टे फल विटामिन सी से भरपूर होते हैं.
हाई यूरिक एसिड डाइट में प्यूरीन की मात्रा कम कर विटामिन सी युक्त हेल्दी फलों को शामिल करें.
Vitamin C Rich Fruits : विटामिन सी युक्त फलों का सेवन सामान्य खांसी जुकाम से लेकर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों के खतरे को कम करने में काफी जरूरी और फायदेमंद होता है. ऐसे में विटामिन सी युक्त फलों का सेवन करने से सीरम यूरेट को कम किया जा सकता है, जो हाई यूरिक को कंट्रोल करने और बचाव करने में सहायक साबित हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार डाइट में कुछ जरूरी बदलाव कर हाई यूरिक एसिड की समस्या से जल्दी छुटकारा पाया जा सकता है, इसके लिए डाइट में प्यूरीन की मात्रा कम करें और विटामिन सी युक्त हेल्दी फलों का सेवन करें. विटामिन सी युक्त फल यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में सहायक होने के साथ ओवरऑल हेल्थ को बढ़ावा देते हैं. आइए विटामिन सी युक्त फलों के बारे में जानते हैं,
ये भी पढ़ें: क्या सर्दियों में सच में बढ़ जाता है ब्लड प्रेशर? जानें किन लोगों के लिए खतरा ज्यादा
विटामिन सी युक्त फल
अमरूद : हेल्थलाइन डॉट कॉम के अनुसार गुलाबी अमरूद विटामिन सी से भरपूर होता है. अमरूद विटामिंस से भरपूर होने के साथ साथ एंटीऑक्सीडेंट लाइकोपीन का भी अच्छा सोर्स होता है, यूरिक एसिड, हाई ब्लड प्रेशर और हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या में काफी फायदेमंद साबित होता है.
नींबू : नींबू विटामिन सी के सबसे बेहतरीन सोर्स में से एक है, जिसका इस्तेमाल हर रोज किया जा सकता है. नींबू में लगभग 50 mg तक विटामिन सी मौजूद होता है. आप नींबू का सेवन किसी अन्य फल या सब्जियों के साथ कर सकते हैं.
लीची : लीजिए खट्टा मीठा फल होता है जिसमें लगभग 7 मिलीग्राम विटामिन सी मौजूद होता है. लीची खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ विटामिन सी और पॉलीफेनोल कंपाउंड जैसे गैलिक एसिड, क्लोरोजेनिक एसिड, कैफिक एसिड, कैम्फेरोल, क्वेरसेटिन, ल्यूटोलिन और एपिजेनिन आदि शामिल हैं.
कीवी : विटामिन सी से भरपूर कीवी का सेवन ब्लड प्लेटलेट्स को बढ़ावा देने और इम्यून सिस्टम को बेहतर करने के साथ-साथ ब्लड क्लॉट्स और स्ट्रोक के खतरे को कम करता है. कीवी विटामिन सी से भरपूर सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.
ये भी पढ़ें: Warm water benefits: दिन की शुरुआत गर्म पानी के साथ क्यों करनी चाहिए, एक्सपर्ट से जानिए
संतरा : संतरा विटामिन सी का बेहतरीन सोर्स होता है, एक मीडियम साइज संतरे में लगभग 85mg विटामिन सी पाया जाता है. शरीर में विटामिन सी की रिक्वायरमेंट को पूरा करने के लिए एक संतरा हर रोज खाना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Healthy Diet, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 13:20 IST
