रिपोर्ट : सोनिया मिश्रा
चमोली. ज़िले में एक शख्स अक्सर सड़क पर दौड़ता दिखता है तो गाड़ियों से गुजरते लोग उसे सैल्यूट करते हुए जाते हैं. हाल में उत्तराखंड पुलिस और अग्निवीर की भर्ती के लिए तैयारी कर रहे नौजवान भी इस शख्स के साथ दौड़ते और इससे टिप्स लेते नज़र आए. यहां के युवा इस धावक को ‘पहाड़ी मिल्खा सिंह’ या ‘पहाड़ी जट’ के नाम से भी पुकारते हैं. यह पहाड़ी मिल्खा सिंह रोज सुबह अपनी पीठ पर एक बैग टांगे कई मील दौड़ता हुआ दिखता है, तो एक अचंभा तो होता ही है कि आखिर क्यों?
एक अस्पताल में काम करने वाला यह शख्स रविन्द्र सिंह नेगी है. नेगी का घर आईटीबीपी गौचर के पास है और अस्पताल सीएमपी बैंड कर्णप्रयाग में. घर से अस्पताल की दूरी 11 किलो मीटर है, जिसे नेगी दौड़कर तय करते हैं. इस तरह वह रोजाना आना-जाना मिलकर 22 किलो मीटर दौड़ते हैं. आपको हर रोज सुबह और शाम गौचर से कर्णप्रयाग के बीच पीठ पर बैग लेकर दौड़ लगाते हुए नेगी दिख जाएंगे.
आपके शहर से (चमोली)
कौन है दौड़ लगाता यह कर्मचारी?
42 वर्षीय नेगी मूल रूप से चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक के सणकोट गांव के निवासी हैं. इनकी पढ़ाई लिखाई गौचर से हुई. साल 2000 में इन्होंने गौचर पॉलीटेक्निक से फार्मेसी में डिप्लोमा किया और फिर गौचर और बद्रीनाथ में लोगों को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाईं. वर्तमान में नेगी गौचर में अपने परिवार के साथ रहते हैं और पेशे से राजकीय पशु चिकित्सालय कर्णप्रयाग में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं.
क्या है इस तरह दौड़ने का मकसद?
नेगी ने बताया उनका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा आजकल ज्यादातर लोगों के पास गाड़ी है और कम दूरी के लिए भी लोग गाड़ियों के भरोसे हैं. ऐसे में हमारे पर्यावरण के साथ लोगों की सेहत भी खराब हो रही है. वह युवाओं को प्रेरित करने के लिए रोज 22 किलोमीटर दौड़ते हैं.
उन्होंने खासतौर पर युवाओं से अपील की है कि वे हर रोज 5 किमी की दौड़ अपने लिए लगाएं ताकि फिट रहें. नेगी का मानना है कि दौड़ने से एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो पूरे दिन आपको तरोताजा रखती है. वह कहते हैं कि दौड़ना अपने आप में योग है इसलिए दौड़ते रहिए और स्वस्थ रहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chamoli News, Fitness
FIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 08:49 IST
