हाइलाइट्स
AI से दिल की बीमारी की 80% तक मिलेगी सटीक जानकारी
जो बारीकियां ईसीजी में दिखाई नहीं देती, उनका चल जाएगा पता
इजराइली वैज्ञानिक इस सिस्टम पर डेढ़ साल से कर रहे थे रिसर्च
नई दिल्ली. यह साल अचानक हुए हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट और दिल की हिफाजत के लिए ज्यादा चर्चा में रहा है. इस साल कई लोगों की अचानक और अकाल मौतें हुईं. अब यह विषय लगातार चिंता का कारण बना हुआ है. सवाल यह है कि इसे रोका कैसे जाए. इसी विषय के मद्देनजर वैज्ञानिकों ने एक ऐसा टूल तैयार किया है जो 80 फीसदी प्रमाणिकता के साथ इस तरह के जोखिम के बारे में अलर्ट कर देगा.
दिल के बढ़ते खतरे को देखते हुए और अचानक होने वाली मौत को रोकने के लिए इजराइल के शोधकर्ताओं ने AI उपकरण विकसित किया है. यह माना जा रहा है कि यह उपकरण दिल की विफलता का अनुमान 80 फीसदी तक सही लगा सकता है. यह उपकरण एक प्रकार के एल्गोरिदम का प्रयोग करता है. इससे समय रहते जानलेवा खतरे का अंदाजा लगाया जा सकता है.
क्या कहते हैं डॉक्टर ? कितना कारगर होगा यह ?
News18 से खास बातचीत में डॉक्टर गौतम ने कहा कि यह एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम है जो ईसीजी द्वारा यह बता पाएगा कि किसी शख्स को दिल की बीमारी का कितना जोखिम है. उन्होंने बताया कि इस सिस्टम को लेकर 1.5 साल से रिसर्च चल रही थी.
क्या क्या बता सकती है ईसीजी?
डॉक्टर गौतम ने बताया कि ईसीजी में कई ऐसी बारीकियां होती हैं, जिनका पता आंखों से नहीं चलता. हालांकि, ईसीजी से जरूरी जानकारी मिल जाती है. लेकिन, ईसीजी को देखकर AI यह भी बता सकती रहै कि यह पुरुष की है कि महिला की. और, उनकी उम्र कितनी है.
कितना कारगर साबित होगा यह टूल ?
डॉक्टर गौतम ने कहा कि इसे फिलहाल क्लीनिक या अस्पतालों में प्रयोग नहीं किया गया है. इस पर विस्तृत शोध किया जा रहा है. अगर यह टूल अच्छा काम करेगी तो इससे एक आशा की किरण फूटेगी. क्योंकि, वैश्विक स्तर पर हृदय रोगों के कारण मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में इस तकनीक के माध्यम से मरीजों को जबरदस्त लाभ मिलने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fitness, Health, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 17:38 IST
