हाइलाइट्स
ट्राइग्लिसराइड ग्लूकोज इंडेक्स से डायबिटीज और हार्ट अटैक के जोखिम का पहले से पता लगाया जा सकता है.
सकी मदद से जो डायबिटीज और हार्ट अटैक के जोखिमपूर्ण मरीजों की पहचान की जा सकती है.
Heart attack and diabetes test: भारत में करीब 8 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं. डायबिटीज होने के बाद हार्ट डिजीज, आंखों से संबंधित बीमारियां और किडनी डिजीज का जोखिम बढ़ जाता है. ऐसे में अगर डायबिटीज और हार्ट अटैक का पता पहले लगा लिया जाए तो लाखों लोगों को डायबिटीज के कारण होने वाली बीमारियों के जोखिम से बचाया जा सकता है. इस दिशा में करीब 22 देशों में हुए अध्ययन के बाद इस बात की संभावना जागी है. अध्ययन के आधार पर दावा किया जा रहा है कि ट्राइग्लिसराइड ग्लूकोज इंडेक्स (Triglyceride-Glucose Index -TyG) से डायबिटीज और हार्ट अटैक के जोखिम का पहले पता लगाकर पहले से ही दवाई दी जा सकती है जिसके बाद डायबिटीज और हार्ट अटैक दोनों के जोखिम को बहुत कम किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- Thyroid and fertility: थायराइड बढ़ने से पुरुषों की फर्टिलिटी पर भी पड़ता है असर, जानिए कंट्रोल करने के तरीके
ट्राइग्लिसराइड ग्लूकोज इंडेक्स से लगाया जाएगा पता
इंडियन एक्सप्रेस की खबर में अध्ययन के बारे में बताया गया है. अध्ययन में कहा गया है कि ट्राइग्लिसराइड ग्लूकोज इंडेक्स (TyG) इंसुलिन रेजिस्टेंस यानी इंसुलिन के अवरोध का इंडिकेटर है. इससे जिन लोगों को टाइप 2 डायबिटीज, हार्ट डिजीज, हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा है, उनकी पहचान की जा सकती है. यह अध्ययन 22 देशों के 1.4 लाख लोगों पर किया गया. इस अध्ययन में 1.4 लाख लोगों के स्वास्थ्य डाटा पर 13 साल तक नजर रखी गई. इसके बाद पाया गया कि जिन लोगों का टीवाईजी बढ़ा था, उन लोगों को बाद में डायबिटीज, हार्ट अटैक, हार्ट डिजीज, स्ट्रोक का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस अध्ययन के एक लेखक डॉ वी मोहन ने बताया कि इंसुलिन अवरोध के लिए सिंपल इंडिकेटर के रूप में TyG काम करता है. इसकी मदद से जो लोग डायबिटीज और हार्ट अटैक के जोखिमपूर्ण मरीज हो सकते हैं, उनकी पहचान की जा सकती है.
क्या होता है TyG
TyG एक तरह का नया इंडेक्स है. हम यह पहले से जानते हैं कि ट्राइग्लिसराइड हार्ट डिजीज, हार्ट अटैक के संभावित जोखिम का इंडिकेटर है, वहीं ग्लूकोज से डायबिटीज का पता लगाया जाता है. हालांकि इन दोनों का इस्तेमाल अलग-अलग तरह से किया जाता है. लेकिन अब अगर हम ट्राइग्लिसराइड को ग्लूकोज से डिवाइड कर दें तो यह इंसुलिन रेजिस्टेंट का शानदार इंडिकेटर हो सकता है. वर्तमान में डायबिटीज को मापने के लिए बेहतरीन तरीका नहीं है क्योंकि इसके लिए पहले फास्टिंग शुगर टेस्ट किया जाता है, इसके बाद 4-5 घंटे इंतजार करना पड़ता है. फिर खाना खाने के बाद टेस्ट किया जाता है. वहीं जो इंसुलिन पहले से ले रहा है उसमें इंसुलिन रेजिस्टेंस का पता नहीं लग सकता है. इसलिए TyG टेस्ट इसका शानदार विकल्प है.
किस तरह बताता है भविष्य का हार्ट अटैक
ऐसे में सिंपल ग्लूकोज टेस्ट और ट्राइग्लिसराइड टेस्ट करा लीजिए और ट्राइग्लिसराइड को ग्लूकोज से विभाजित कर दीजिए. अगर यह ज्यादा है तो इसका मतलब है कि न सिर्फ यह डायबिटीज के बारे में बताता है बल्कि यह भविष्य में होने वाले हार्ट डिजीज, हार्ट अटैक, स्ट्रोक आदि के बारे में भी संकेत कर सकता है. अध्ययन में यह भी पाया गया कि मध्यम आय वाले देशों में अगर TyG ज्यादा है तो उनमें हार्ट डिजीज के कारण मौत का जोखिम भी ज्यादा हो जाता है. वहीं यह भी पाया गया कि जिनकी कमर का साइज बढ़ा था, उनमें ट्राइग्लिसराइड का स्तर भी बढ़ा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Diabetes, Health, Health tips, Heart attack, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 18:26 IST
