स्वास्थ्य

G20 Summit: एम्स, RML, सफदरजंग और LNJP अस्पतालों की OPD के समय को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए नई टाइमिंग और मरीज देखने का समय

एम्‍स के आसपास प्रदूषण से मरीजों की जान खतरे में, एनजीटी ने एयर क्‍वालिटी सुधारने का दिया निर्देश


नई दिल्ली. जी- 20 सम्मलेन के मद्देनजर आज से अगले तीन दिन तक नई दिल्ली इलाकों में आम लोग प्रवेश नहीं कर पाएंगे, लेकिन अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं (OPD Services in Hospitals) पहले की तरह ही जारी रहेंगी. कई लोगों के मन में अभी भी उलझन है कि अगले तीन दिन तक एम्स दिल्ली (AIIMS), लोक नायक अस्पताल (LNJP), सफदरजंग और आरएमएल (Safdarjung and RML) जैसे बड़े अस्पतालों में जाना सही रहेगा? अगर आपके मन में इस तरह के विचार आ रहे हैं तो आपको बता दें कि दिल्ली के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में पहले की तरह ही ओपीडी सेवाएं सहित सभी तरह के सेवाएं जारी रहेंगी. हालांकि, नई दिल्ली इलाके में आम लोगों के लिए तीन दिन तक आवाजाही नियंत्रित किया गया है, लेकिन अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. आप नई दिल्ली इलाके में आने वाले अस्पतालों एलएनजेपी और आरएमल में में मेट्रो से आवाजाही कर सकेंगे.

जी 20 के दौरान एम्स दिल्ली, एलएनजेपी, सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी. हालांकि, सफदरजंग अस्पताल में रविवार को लगने वाली विशेष ओपीडी इस बार नहीं लगेगी. इन अस्पतालों में उपचार के लिए आने वाले मरीज या तीमारदार नजदीक के मेट्रो स्टेशन से इन अस्पतालों में पहुंच सकेंगे. इन अस्पतालों में सड़क मार्ग से आने वाले रोगियों के लिए थोड़ी दिक्कत हो सकती है.

aiims opd timing in next three days, G20 conference, common people, OPD services in hospitals, AIIMS Delhi, AIIMS, Lok Nayak Hospital, LNJP, Safdarjung hospitals, RML, Safdarjung, RML hospitals, next three days opd services in delhi, g20 summit 2023, aiims time table, rml opd timing, aiims opd time table, lnjp opd time table

जी 20 के दौरान एम्स दिल्ली, एलएनजेपी, सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी.

दिल्ली के अस्पतालों का जानें हाल
दिल्ली एम्स के प्रवक्ता की मानें तो अस्पताल में ओपीडी सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी. एम्स ने किसी भी ओपीडी सेवा को बंद नहीं किया है. वहीं, सफदरजंग ने भी कहा है कि रविवार को छोड़ कर सभी दिन ओपीडी सेवाएं जारी रहेंगी. सफदरजंग अस्पताल में रविवार को लगने वाली विशेष ओपीडी को इस बार स्थगित कर दिया गया है. इस दिन हड्डी, मेडिसिन, सर्जरी, ईएनटी, आंख और प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की ओपोडी लगती है, जिसे बंद कर दिया गाय है.

AIIMS में ओपीडी रजिस्ट्रेशन और मरीज देखने का समय
ओपीडी पंजीकरण का समय सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक.
मरीजों को दिखाने का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक.
स्पेशल क्लीनिक में पंजीकरण का समय दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे तक.
स्पेशल क्लीनिक में देखने का समय दोपहर 1.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक.

aiims opd timing in next three days, G20 conference, common people, OPD services in hospitals, AIIMS Delhi, AIIMS, Lok Nayak Hospital, LNJP, Safdarjung hospitals, RML, Safdarjung, RML hospitals, next three days opd services in delhi, g20 summit 2023, aiims time table, rml opd timing, aiims opd time table, lnjp opd time table

दिल्ली के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में पहले की तरह ही ओपीडी सेवाएं जारी रहेंगी. (News 18)

सफदरजंग, RML और LNJP अस्पतालों में ऐसे दिखाएं
सफदरजंग में ओपीडी पंजीकरण का समय सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक.
सफदरजंग में मरीज देखने का समय सुबह 8.30 बजे से 1.30 बजे तक.
आरएमएल में पंजीकरण का समय सुबह 8.00 बजे से 11.30 बजे तक.
एलएनजेपी में ओपीडी पंजीकरण का समय सुबह 9.00 बजे से 11.00 बजे तक.

ये भी पढ़ें: सावधान: डेंगू के मरीजों में इस बार निकल रहा है टाइफाइड, जानें कब बन जाता है यह जानलेवा

अगर आप शुक्रवार, शनिवार, रविवार को एम्स दिल्ली में मरीज को दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए एम्स मेट्रो स्टेशन से एम्स दिल्ली पहुंच सकते हैं. एम्स मेट्रो स्टेशन से उतर कर ही आप सफदरजंग अस्पताल में भी इलाज करा सकते हैं. इसी तरह आरएमएल अस्पताल पहुंचने के लिए आपको रामकृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन उतरना पड़ेगा और वहां से ई-रिक्शा या ऑटो से आप आरएमल पहुंच सकते हैं. एलएनजेपी अस्पताल के ओपीडी में दिखाने के लिए आपको दिल्ली गेट उतरना पड़ेगा या फिर नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से ई-रिक्शा या ऑटो लेकर भी आप लोक नायक अस्पताल पहुंच सकते हैं.

Tags: Delhi AIIMS, G20 Summit, LNJP Hospital, RML Hospital, Safdarjung Hospital



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top