स्वास्थ्य

Cosmetic Surgery Part 6: पॉपुलर कॉस्मेटिक सर्जरी कराने के लिए कितना होना चाहिए बजट? जानकर चौंक जाएंगे

Cosmetic Surgery Part 6: पॉपुलर कॉस्मेटिक सर्जरी कराने के लिए कितना होना चाहिए बजट? जानकर चौंक जाएंगे


हाइलाइट्स

ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन सर्जरी की कीमत 1 लाख से 1.50 लाख रुपये तक होती है.
बोटोक्स सर्जरी कराने के लिए 20 से 25 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं.

Cosmetic Surgery Part 6: कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की कई लोगों की चाहत होती है, लेकिन उन्हें इसके बारे में सही जानकारी नहीं होती. अधिकतर लोगों को लगता है कि कॉस्मेटिक सर्जरी कराने का मतलब लाखों का खर्च होता है. इस सर्जरी की कॉस्ट को लेकर अक्सर लोग अनुमान लगाते रहते हैं. बड़ी संख्या में लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है. इस स्पेशल सीरीज के पार्ट 5 में आपको कॉस्मेटिक सर्जरी के रिवर्सल के बारे में बताया था. आज एक्सपर्ट से जानेंगे कि कॉस्मेटिक सर्जरी कराने में तकरीबन कितना खर्च आता है. इसके अलावा यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि सर्जरी का खर्च किन-किन फैक्टर्स पर डिपेंड करता है.

यह भी पढ़ेंः Cosmetic Surgery Part 1: कॉस्मेटिक और प्लास्टिक सर्जरी में क्या है अंतर?

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
सर गंगा राम हॉस्पिटल (नई दिल्ली) के प्लास्टिक एंड कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. रमन शर्मा के मुताबिक कॉस्मेटिक सर्जरी अलग-अलग हिस्सों की होती है. इस सर्जरी की कॉस्ट इस बार पर डिपेंड करती है कि आप किस तरह की सर्जरी करा रहे हैं. उदाहरण के लिए देखें तो नोज की सर्जरी कई तरह की होती है. कई बार इसके केवल अगले हिस्से की सर्जरी की जाती है तो कई बार पूरी नाक की सर्जरी कराई जाती है. कई लोग ब्रेस्ट व बट ऑग्मेंटेशन में इंप्लांट्स डलवाते हैं. इंप्लांट्स डालने से कॉस्ट काफी बढ़ जाती है. इसके अलावा अलग-अलग हॉस्पिटल में आपको कीमत अलग मिलेगी. कई जगहों पर भारतीय और विदेशी लोगों के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी की कॉस्ट में अंतर देखने को मिल जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Cosmetic Surgery Part 2: देश में घट रहा ब्रेस्ट कॉस्मेटिक सर्जरी का ट्रेंड 

Cosmetic Surgery Part 3: इन एक्ट्रेस ने कॉस्मेटिक सर्जरी से बढ़ाई खूबसूरती

पॉपुलर कॉस्मेटिक सर्जरी की कॉस्ट जान लीजिए

  • देश में लिपोसक्शन कराने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है. लिपोसक्शन के लिए आमतौर पर 60 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का खर्च आता है.
  • राइनोप्लास्टी कराने वाले लोगों की तादाद हजारों में है. राइनोप्लास्टी कई तरह की होती है और इसे कराने के लिए तकरीबन 60 हजार रुपये से 1.80 लाख रुपये का खर्च आता है.
  • ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन यानी ब्रेस्ट का साइज बढ़ाने वाली सर्जरी की कीमत 1 लाख से 1.50 लाख रुपये तक होती है. इंप्लांट्स डालने के बाद यह कीमत 1.70 लाख रुपये तक पहुंच जाती है.
  • ब्रेस्ट रिडक्शन यानी ब्रेस्ट का साइज कम कराने के लिए जो सर्जरी कराई जाती है, उसमें करीब 1.50 लाख से 2.50 लाख रुपये का खर्च आता है.
  • हिप का साइज बढ़ाने वाली कॉस्मेटिक सर्जरी को ब्राजीलियन बट लिफ्ट यानी बीबीएल कहा जाता है. इस सर्जरी में भी कुछ लोग इंप्लांट्स डलवाते हैं. इसका खर्च करीब 1.50 से 2 लाख रुपये आता है.
  • फेस लिफ्ट कराने वाली कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए करीब 1.50 लाख से 2 लाख रुपये का खर्च आता है. हालांकि भारत में कम लोग ही यह सर्जरी कराते हैं.
  • आई लिड सर्जरी कराने के लिए करीब 50 हजार से 1 लाख रुपये का खर्च आता है. स्किन को जवां रखने के लिए कराई जाने वाली बोटोक्स सर्जरी के लिए 20 से 25 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
  • शरीर पर परमानेंट दाग धब्बे हटाने वाली स्कार रिवीजन सर्जरी की कॉस्ट 40 से 50 हजार रुपये है. इसके अलावा लेजर हेयर रिडक्शन की कॉस्ट 7 से 8 हजार रुपये है.

इन फैक्टर्स से प्रभावित होती है कॉस्ट

कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. रमन शर्मा कहते हैं कि सर्जरी की फिक्स्ड कॉस्ट बताना मुश्किल है. इसकी कॉस्ट कई फैक्टर्स पर डिपेंड करती है. इनमें सर्जरी टाइप, सर्जरी का एरिया, हॉस्पिटल, सर्जन, दवाइयां, इंप्लांट्स, फैसिलिटी समेत कई चीजें शामिल होती हैं. आपको अलग-अलग हॉस्पिटल्स में इसकी कॉस्ट में अंतर मिलेगा. हालांकि सबसे जरूरी बात यह होती है कि कॉस्मेटिक सर्जरी हमेशा अच्छे हॉस्पिटल और क्वालिफाइड सर्जन से ही करानी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Cosmetic Surgery Part 4: कॉस्मेटिक सर्जरी कराना कितना सुरक्षित? 

Cosmetic Surgery Part 5: किन वजहों से करानी पड़ती है रिवर्स कॉस्मेटिक सर्जरी?

Tags: Health, Lifestyle, Skin care, Trending news



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top