हाइलाइट्स
फूलों में नेचुरल ऑयल और न्यूट्रिएंट होते हैं जो हमारे रोजाना के इश्यूज के उपचार में मदद करते हैं.
गेंदे के फूल बालों और स्किन के लिए भी फायदेमंद हैं.
गेंदे के फूल से बने तेल का इस्तेमाल करने से स्कैल्प में खुजली की समस्या दूर होती है.
Benefits of Marigold: फूलों की खूबसूरती और सुगंध हर किसी को अच्छी लगती है. लेकिन, बहुत से फूलों के अन्य फायदे भी हैं. जैसे यह हमारी खूबसूरती को बढ़ाने में मददगार हैं. फूलों में नेचुरल ऑयल और न्यूट्रिएंट होते हैं, जो हमारे रोजाना के इश्यूज के उपचार में मदद करते हैं. गेंदे के फूल का इस्तेमाल कई लोग भगवान की पूजा में करते हैं लेकिन, क्या आप यह जानते हैं कि मेरीगोल्ड यानी गेंदे के फूल बालों और स्किन के लिए भी फायदेमंद हैं? अगर किसी को स्कैल्प में खुजली की समस्या है तो इसे दूर करने में भी गेंदे का फूल लाभदायक हो सकता है. आइए जानें इसके बारे में विस्तार से.
ये भी पढ़ें: कमर के लेफ्ट और राइट साइड में होने दर्द को न करें इग्नोर, ये हो सकता है बड़ी बीमारी का संकेत
गेंदे के फूल का स्कैल्प के लिए लाभ
ओनली माई हेल्थ के अनुसार गेंदे के फूल से बना तेल बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है. इसमें कुछ खास प्रोटीन होते हैं जो हेयर ग्रोथ में मदद कर सकते हैं. स्कैल्प में इस तेल को लगाने से कुछ ही दिनों में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं. इसके साथ ही इस तेल में हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो डैमेज्ड स्कैल्प को हील कर सकती हैं. यह डैमेज्ड स्कैल्प हेयर फॉल का कारण बन सकती है. यह तेल एंटीफंगल सोल्यूशन की तरह काम करता है और स्कैल्प को मॉइश्चराइजर करता है. जिससे स्कैल्प में होने वाली खुजली भी दूर होती है.
हेयर के लिए गेंदे के फूल के अन्य फायदे
अगर आपके पास यह तेल नहीं है, तो आप गेंदे के फूलों का दही, रीठा और शिकाकाई पाउडर के साथ हेयर मास्क भी बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं. बालों के लिए इसके लाभ इस प्रकार हैं:
-डैंड्रफ को कम करे.
-स्कैल्प प्रॉब्लम को दूर कर के हेयर ग्रोथ को बढ़ाए.
-प्राकृतिक चमक के लिए बालों को हाइड्रेट करता है. बालों के साथ-साथ गेंदे के फूल का तेल स्किन के लिए भी फायदेमंद माना गया है.
ये भी पढ़ें: Tea Side Effects: सर्दियों में चाय से बेइंतहा मुहब्बत कहीं महंगी न पड़ जाए ! जान लें साइड इफेक्ट्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 11:15 IST
