01

1. करी पत्ता और तेल- ब्यूटीफूल वेबसाइट के मुताबिक करी पत्ता अपने आप में नेचुरल कलर है. इसका रस पूरी तरह से काला होता है. करी पत्ते का नेचुरल कलर तैयार करने के लिए एक कप करी पत्ता को एक कप तेल में तब तक उबालें जब तक कि यह काला न हो जाए. इसके बाद ठंडा होने दें और रात में हेयर मसाज करें. सुबह गुनगुने पानी से धो लें. कुछ ही दिनों में बाल काला होने लगेंगे. Image: Canva
