दीपक पाण्डेय/खरगोन. “जिले में नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य ‘करो योग-रहो निरोग’ के प्रति समर्पण को प्रोत्साहित करना है. यह शिविर पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार और महिला पतंजलि योग समिति, महेश्वर, मंडलेश्वर द्वारा संयुक्त प्रयास के तहत आयोजित किया जा रहा है. इस शिविर में भाग लेने वाले व्यक्तियों को योग और आयुर्वेदिक चिकित्सा के माध्यम से विभिन्न बीमारियों के निवारण के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी.
महेंद्र सिंह सोलंकी, आयोजन समिति के अध्यक्ष, बता रहे हैं कि योगऋषि बाबा रामदेव की शिष्याओं, साध्वी देवादीति, साध्वी देववाणी, और साध्वी देवसौम्या के संग एक महत्वपूर्ण योग शिविर आयोजित किया जा रहा है. यह शिविर पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के संदर्भ से आयोजित किया जा रहा है और इसका स्थान मंडलेश्वर स्थित निजी संदीपनी एकेडमी स्कूल है. यह शिविर 11 अगस्त और 12 अगस्त 2023 तक आयोजित होगा. इसके दौरान, प्रतिदिन प्रात: 5:30 से 7:30 बजे तक महत्वपूर्ण योग सत्र आयोजित किए जाएंगे जिनमें उपस्थित व्यक्तियों को नि:शुल्क योग का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा.
इस दो-दिन के योग चिकित्सा विज्ञान और योग ध्यान शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, ह्रदय रोग, मोटापा, गैस, कब्ज, कमर दर्द, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, एलर्जी, दमा, अस्थमा, माइग्रेन, डिप्रेशन, जोड़ों का दर्द जैसे कई रोगों के निवारण के लिए योग और आयुर्वेद चिकित्सा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी, और इसे अभ्यास करने के उपाय भी सिखाए जाएंगे. इस शिविर में महिला और पुरुष दोनों को शामिल होने का अवसर मिलेगा.
.
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 19:46 IST
