हाइलाइट्स
शराब का सेवन करने से भी शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है.
अनहेल्दी डाइट की वजह से कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ सकता है.
Causes Of High Cholesterol: हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या इन दिनों काफी कॉमन हो गई है. हर उम्र के लोग कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से परेशान हैं. कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शुरुआत में इसके लक्षण नजर नहीं आते और इसकी वजह से यह लगातार बढ़ता रहता है. जब यह हद से ज्यादा बढ़ जाता है, तब हार्ट अटैक या स्ट्रोक की कंडीशन पैदा हो जाती है. इन गंभीर परिस्थितियों से बचने के लिए कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना बहुत जरूरी होता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि डेली रूटीन की कुछ गलत आदतें भी कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ा सकती हैं. इन आदतों को छोड़कर आप अपनी हार्ट हेल्थ इंप्रूव कर सकते हैं.
मायोक्लिनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलेस्ट्रॉल ब्लड में पाया जाने वाला वैक्सी पदार्थ होता है, जिसका काम शरीर में सेल्स का निर्माण करना होता है. यह हमारे हार्मोन्स के लिए भी जरूरी माना जाता है. आमतौर पर टोटल कोलेस्ट्रॉल की मात्रा 200 mg/dL से कम होनी चाहिए. इससे ज्यादा होने पर यह खून की नसों में जमने लगता है. इससे हार्ट और ब्रेन को जाने वाले ब्लड फ्लो में बाधा पैदा होने लगती है. जब यह जमाव बढ़ जाता है, तो नसों में खून की सप्लाई रुक जाती है और हार्ट अटैक व स्ट्रोक की कंडीशन पैदा होने लगती है.
कोलेस्ट्रॉल बढ़ा सकती हैं ये 4 आदतें
– अनहेल्दी डाइट की वजह से कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ सकता है. नॉन-वेज, फैट वाले डेयरी प्रोडक्ट्स, स्नैक्स, और जंक फूड ज्यादा खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल तेजी से बढ़ सकता है. अपनी डाइट को संतुलित रखना चाहिए और फल व सब्जियों का खूब सेवन करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- स्किन जवां रखता है विटामिन C सीरम? डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताए हैरान करने वाले फैक्ट
– बिना फिजिकल एक्टिविटी वाली लाइफस्टाइल से कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है. कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए एक्सरसाइज या फिजिकल एक्टिविटी बेहद जरूरी होती है. हाई कोलेस्ट्रॉल से बचने के लिए सभी को प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट तक एक्सरसाइज करनी चाहिए.
– आज के जमाने में तमाम लोग स्मोकिंग की लत का शिकार हो जाते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल और हार्ट डिजीज की वजह बन सकती है. स्मोकिंग करने से आपके शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम हो जाती है और बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है. ऐसे में जल्द से जल्द स्मोकिंग छोड़ने में ही भलाई है.
यह भी पढ़ें- खड़े होकर पानी पीना नुकसानदायक? डॉक्टर की राय जानकर रह जाएंगे हैरान
– शराब का सेवन करने से भी शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है. शराब पीने से शरीर के कई अंग बुरी तरह प्रभावित होते हैं और लंबे समय तक एल्कोहाल के सेवन से कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Heart attack, Heart Disease, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 06:40 IST
