हाइलाइट्स
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है.
यह भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति है.
Statue of Unity: गुजरात के केवडिया में स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में तो आपने सुना होगा. विश्व की सबसे ऊंची 182 मीटर की मूर्ति यही है. सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में बनाई गई उनकी सबसे ऊंची प्रतिमा को ही स्टेच्यू ऑफ यूनिटी कहा जाता है. पटेल ने स्वतंत्र भारत में 560 रियासतों को एकजुट किया था, इसीलिए इस प्रतिमा को यह नाम दिया गया है. इसे देखने के लिए भारत के कोने-कोने से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं. हालांकि अब इस प्रतिमा के आसपास कुछ ऐसा बनने जा रहा है कि यहां टूरिस्ट ही नहीं बल्कि मरीज भी लाभ उठा सकेंगे.
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी क्षेत्र विकास और पर्यटन शासन अब दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के साथ मिलकर काम करने जा रहा है. इस प्रतिमा को देखने आने वाले लोगों के लिए गुजरात के एकता नगर में अब आयुर्वेदिक उपचार की सुविधाएं मिलने लगेंगी. स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि बाहर से आने वाले विदेशी सैलानियों को आयुर्वेद की सभी सुविधाओं के अलावा पंच कर्म चिकित्सा का लाभ भी मिल सकेगा. यहां आयुर्वेद का बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है.
ये भी पढ़ें- रोजाना कितने बादाम खाना है जरूरी? ब्रेन होगा मजबूत, स्किन भी करेगी ग्लो, डॉक्टर से जान लें संख्या
बता दें कि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास आयुर्वेद चिकित्सा सुविधा शुरू करने के लिए लंबे समय से कोशिश की जा रही थी लेकिन अब जाकर समझौता संभव हो सका है. हालांकि इससे पहले इस प्रतिमा के आसपास टेंट सिटी, थीम आधारित पार्क जैसे आरोग्य वन (हर्बल गार्डन), बटरफ्लाई गार्डन, कैक्टस गार्डन, विश्व वन, फूलों की घाटी (भारत वन), यूनिटी ग्लो गार्डन, चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क, जंगल सफारी (अत्याधुनिक प्राणी उद्यान) आदि लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
एआईआईए की निदेशक डॉ. तनुजा नेसरी कहती हैं कि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान विश्व में आयुर्वेद के एक प्रमुख संस्थान के रूप में काफी काम समय में ही लोगो के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है. पिछले छह सालों में पंद्रह लाख से अधिक लोगों ने इस अस्पताल में आयुर्वेद चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया है. अब एआईआईए एकता नगर में भी आयुर्वेद चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें- वजन बढ़ाने का ये है बेस्ट तरीका, चेहरे पर भी आ जाएगा ग्लो, तंदुरुस्त होने के लिए गौतम बुद्ध की तरह बैठकर करें ये काम
.
Tags: Ayurveda Doctors, Statue of unity
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 15:20 IST
