हाइलाइट्स
केसर कार्डियोवैस्कुलर जैसी बीमारियों के जोखिम को कम करता है.
लेमनग्रास के तेल को सूंघने से तनाव कम करने में मदद मिलती है.
These Plants Reduce Stress: हम सभी लोग जानते हैं कि वातारण में ऑक्सीजन को बनाए रखने और प्रदूषण को दूर रखने के लिए पेड़-पौधे काफी ज्यादा मददगार होते हैं, इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने की सलाह भी देते हैं. क्या आपको मालूम है कि कई ऐसे प्लांट्स भी होते हैं, जो सिर्फ वातारण के लिए ही नहीं, बल्कि हमारी हेल्थ को बनाए रखने में भी मदद करते हैं. जी हां, बहुत से ऐसे पौधे होते हैं, जो हमारे तनाव और चिंता को दूर करने में मदद करते हैं और मूड को बूस्ट भी करते हैं.
अक्सर लोग घर को सजाने के लिए पेड़ पौधों को इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जो इस बात को नहीं जानते हैं. कुछ प्लांट्स ऐसे भी जो घर की रौनक तो बढ़ाते ही हैं साथ में हमारे मूड को बेहतर बनाते हैं और पॉजिटिव एनर्जी देते हैं. माइंड बॉडी ग्रीन के अनुसार, कुछ ऐसे पौधे हैं, जो हमारे नर्वस सिस्टम पर असर डालते हैं, जिससे हम अधिक संतुलित महसूस करते है. आइए जानते हैं मूड को बूस्ट करने वाले इन पौधों के बारे में…
केसर (Saffron)- केसर कार्कस सैटियस नामक फूल से प्राप्त होता है. केसर एक ऐसी जड़ी-बूटी है, जो शरीर को काफी गर्माहट पहुंचाती है. यह आपने मन को भी खुश करती है. केसर में क्रोसिन, पिक्रोक्रोसिन और सेफ्रानल जैसे तत्व पाए जाते हैं जो कार्डियोवैस्कुलर जैसी बीमारियों के जोखिम को भी कम करती है. इसका सेवन शरीर में खुशी पैदा करने वाले हार्मोन सेरोटोनिन और डोपामाइन के स्तर को बढ़ाता है.
लैवेंडर (Lavender)- लैवेंडर अपनी खुशबू के लिए जाना जाता है. इसकी खुशबू जितनी अच्छी होती है उससे कहीं ज्यादा इसके हेल्थ बेनेफिट्स भी हैं. इसकी खुशबू मस्तिष्क को उत्तेजना से रोकता है और आपके मन को शांत करता है. बिस्तर में जानें से अपने मन को शांत करने के लिए यह एक शानदार पौधा है. यदि आप पौधा नहीं लाना चाहते तो आप इसके तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कई लोग इसे चाय के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं.
जिनसेंग (Ginseng)- जिनसेंग एक प्रकार की जड़ी बूटी है, जिसका इस्तेमाल पारंपरिक रूप से चीनी चिकित्सा पद्धति में किया जाता रहा है. यह जड़ी बूटी कोरियाई संस्कृति में भी काफी लोकप्रीय है. यह हमारे शरीर में ऊर्जा और एकाग्रता को बढ़ाती है. जो लोग जल्दी से मूड पिक अप करना चाहते हैं उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प है. यह तनाव हार्मोन कोर्टिसोल को भी कंट्रोल करता है.
लेमनग्रास- लेमनग्रास को अक्सर लोग एक सुगंधित रसोई सामाग्री के तौर पर जानते हैं. 2017 में हुई एक रिसर्च के अनुसार लेमनग्रास के तेल को सूंघने से तनाव कम होने का खुलासा हुआ. इस पौधे में कई आराम देने वाले गुण मौजूद होते हैं.
हेम्प (Hemp)- गांजे का अर्क फाइटोकेनाबिनोइड्स नामक यौगिक से भरपूर होता है, जो सीधे तंत्रिका तंत्र पर असर डालता है. यह तनाव हार्मोन कार्टीसोल को कम करता है. यह मस्तिष्क पर भी असर डालता है. यह तनाव से लेकर नींद न आने तक कई आवश्यक शारीरिक प्रक्रियाओं को नियंत्रित करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Depression, Health, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 12:30 IST
