स्वास्थ्य

स्टेमिना बढ़ाने से लेकर ग्लोइंग स्किन पाने तक पुरुषों के लिए फायदेमंद है केसर का पानी, जानें बेनेफिट्स और इस्तेमाल का तरीका

स्टेमिना बढ़ाने से लेकर ग्लोइंग स्किन पाने तक पुरुषों के लिए फायदेमंद है केसर का पानी, जानें बेनेफिट्स और इस्तेमाल का तरीका


Saffron Water Benefits for Men: केसर उन मसालों में गिना जाता है जो बेहद महंगा होता है. यह छोटे छोट लाल धागे के समान होता है. इसका इस्तेमाल कई दूध से बनने वाली कई प्रकार की मिठाइयों में भी किया जाता है. क्रोकस सैटाइवस नाम के फूल से निकाला जाता है. केसर में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं और यह हमारी सेहत के लिए बहुत अधिक फायदेमंद होता है. केसर का इस्तेमाल दूध और पानी दोनों के साथ किया जाता है. हालांकि अगर आप सुबह सेवेर पानी के साथ केसर को लेते हैं यह आपके चेहरे की रौनकता भी बढ़ाएगा और साथ ही इम्यूनिटी को भी बूस्ट करेगा.

क्वेनट की खबर अच्छी हेल्थ के लिए बच्चे और युवा दोनों ही लोग केसर का इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि अगर आप एक पुरुष हैं और केसर पानी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कौन कौन से हेल्थ बेनेफिट्स मिलते हैं. केसर में सूजन कम करने वाले कई एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटीअल्जाइमर, मिर्गी रोकने वाले एंटीकॉनवल्ससेन्ट और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर, मैंगनीज, विटामिन सी, पोटेशियम, आयरन, विटामिन ए जैसे तत्व पाए जाते हैं.

इम्यूनिटी होती है बूस्ट
बीमारियों से बचने के लिए इम्यूनिटी का स्ट्रॉंग होना जरूरी है. इसके क्रोकिन, क्रोसेटिन, सफ्रानल और कैम्फेरोल जैसे एंटीऑक्सीडेंट कोशिकाओं को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाते हैं इसके साथ ही मांसपेशियों को भी मजबूत करते हैं.

मूड भी होता है बेहतर
केसर का पानी सिर्फ शारीरिक हेल्थ के लिए बेस्ट नहीं है बल्कि यह मेंटल हेल्थ के लिए भी बहुत अधिक फायदेमंद है. केसर का पानी मूड को बेहतर बनाने के लिए एंटीप्रेसेंट की तरह काम करता है और यह खुशियां देने वाले हार्मोन को तेजी से बढ़ाता है. केसर का पानी डिप्रेशन और अवसाद से जुड़े लक्षणों को भी कम करता है.

High Cholesterol को हफ्तेभर में कम कर देंगी ये 4 सब्जियां, नसों में जमा फैट भी निकलेगा बाहर

प्रजनन बढ़ाता है
केसर पानी का इस्तेमाल करने से पुरुषों में प्रजनन क्षमता को भी बूस्ट करता है क्योंकि यह एंटीडिप्रेसेंट तत्व की तरह काम करता है. अध्ययन के अनुसार अगर एक महीने तक लगातार 30 मिलीग्राम केसर का सेवन किया जाए इससे इरेक्टाइल फंक्शन में सुधार आता है. इसके अतिरिक्त केसर का पानी सीमन क्वेलिटी को बढ़ाने में भी मदद करता है.

दूध में दालचीनी और शहद मिलाकर पीने से ये बीमारियां होंगी फुर्र, जोड़ों के दर्द में भी मिलेगी राहत

ग्लोइंग स्किन के लिए फायदेमंद
अगर आपकी स्किन में पिंपल हो रहे हैं और धूल और गंदगी की वजह से त्वचा डल हो गई है तो केसर का पानी इससे भी राहत देता है. लगातार केसर पानी का इस्तेमाल करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और त्वचा को ग्लो करने में मदद करता है. केसर के इस्तेमाल से त्वचा का रूखापन भी दूर होता है.

केसर का पानी कब और कैसे पिएं
केसर के पानी को वैसे तो रात के समय भी इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन, यदि आप सुबह सवेरे खाली पेट केसर पानी का इस्तेमाल करते हैं तो इसका असर कई गुना ज्यादा होगा. सुबह इस्तेमाल करने के लिए इसे रात को भिगो कर रख दें और सुबह इसका पानी पी लें.

स्टेमिना बूस्टर है केसर का पानी
अगर आप बहुत जल्द थकावट महसूस करने लगते हैं तो केसर का पानी आपका स्टैमिना बूस्ट करने में मदद करेगा. इसके क्रोकिन, क्रोसेटिन, सफ्रानल और कैम्फेरोल जैसे एंटीऑक्सीडेंट गुण आपको तुरंत एनर्जी देने में मदद करते हैं.

Tags: Health, Lifestyle



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top