स्वास्थ्य

स्किन पर अजीब सी सनसनाहट कहीं फॉर्मिकेशन तो नहीं, जानिए इससे कैसे बचें

स्किन पर अजीब सी सनसनाहट कहीं फॉर्मिकेशन तो नहीं, जानिए इससे कैसे बचें


हाइलाइट्स

फॉर्मिकेशन की समस्या में कई तरह के लक्षण नज़र आते हैं.
कोई मेडिकल स्थिति, दवाई इस रोग का कारण हो सकती है.
कुछ चीजों का ध्यान रख कर आप इस प्रॉब्लम को कम कर सकते हैं.

Formication Causes: फॉर्मिकेशन उस फीलिंग को कहा जाता है जिसमें रोगी को ऐसा लगता है जैसे कोई इंसेक्ट उसकी स्किन के नीचे चल रहा हो. फॉर्मिकेशन शब्द फॉर्मिका से लिया गया है, जिसका अर्थ है चींटी. इसमें रोगी अपनी स्किन पर सेंसेशन के साथ ही बर्निंग, टिंगलिंग और सुन्नपन जैसी समस्याओं का अनुभव कर सकता है. यही नहीं, इसमें रोगी को खुजली भी हो सकती है. फॉर्मिकेशन को किसी अन्य हेल्थ कंडिशंस का लक्षण भी माना जाता है. इनमें पार्किंसंस डिजीज और फाइब्रोमायल्जिया शामिल हैं. एल्कोहॉल या किसी ड्रग को एकदम छोड़ने के बाद भी यह परेशानी हो सकती है. आइए जानें क्या हैं फॉर्मिकेशन के कारण और किस तरह से हो सकता है इस विचित्र रोग से बचाव?

ये भी पढ़ें: एंटी-ऑक्‍सीडेंट से भरपूर ग्रीन टी कर सकती है लिवर को डैमेज, रहें सावधान

फॉर्मिकेशन के कारण क्या हैं?
मेडिकल न्यूज टुडे के अनुसार फॉर्मिकेशन किसी अन्य अंडरलायिंग कंडीशन का लक्षण हो सकता है. इसलिए, लक्षणों से पूरी तरह से छुटकारा पाने के लिए इसका पूरा उपचार जरूरी है. इसके कारण इस प्रकार हैं:
– किसी खास चीज का इस्तेमाल और एकदम इसका इस्तेमाल करना बंद करना.
– कई मेंटल हेल्थ कंडीशन जैसे एंजायटी डिसऑर्डर्स, बाइपोलर डिसऑर्डर आदि.
– कुछ मेडिकल कंडीशंस जैसे डिमेंशिया, मिर्गी, ट्रॉमेटिक ब्रेन इंजरीज आदि.
– विटामिन बी9 या विटामिन बी12 का कम होना

फॉर्मिकेशन से कैसे बचा जा सकता है?
यह समस्या अप्रत्याशित रूप से होती है और इतनी सारी पॉसिबल कंडिशंस के साथ, फॉर्मिकेशन को पूरी तरह से रोकने का कोई तरीका नहीं है. किंतु, इसके जोखिम को कम करने के कुछ तरीके इस प्रकार हैं:
-नशीली ड्रग्स का इस्तेमाल करने से बचें.
-अधिक या नियमित रूप से अल्कोहल का सेवन न करें. इससे आप इसके आदी हो सकते हैं.
-किसी भी हेड इंजुरी से बचने के लिए अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें: ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए सर्दियों में पिएं इन 5 चीजों का जूस, काबू में रहेगी डायबिटीज

अगर आपने कोई नई दवा लेनी शुरू की है या आपको कोई हेल्थ प्रॉब्लम है, तो डॉक्टर की सलाह लें और उसका पालन भी करें. अगर आपकी फॉर्मिकेशन की समस्या स्ट्रोक या किसी ड्रग ओवरडोज से जुड़ी है, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें.

Tags: Health, Lifestyle



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top