स्वास्थ्य

स्किन के लिए खतरनाक हो सकता है इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल, तुरंत करें बंद

स्किन के लिए खतरनाक हो सकता है इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल, तुरंत करें बंद


हाइलाइट्स

स्किन टाइफ के अनुसार ही चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए.
नींबू या चीनी का ज्यादा प्रयोग स्किन की समस्या बढ़ा सकता है.

Skin Care Tips: लोग स्किन की सामान्य समस्याओं जैसे मुंहासों और ब्लैक स्पॉट को कम करने के लिए नींबू या टूथपेस्ट जैसे हैक्स का उपयोग करते हैं. यह हैक्स इन समस्याओं को कुछ देर के लिए तो कम करने में सफल हो जाते हैं लेकिन इनके नियमित इस्तेमाल से स्किन में कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं. कई बार तो यह समस्याएं बढ़कर स्किन डैमेज का कारण भी बन जाती हैं. फेस की स्किन काफी नाजुक होती है और घर में बनाए गए हैक्स में ली जाने वाली सामग्री हर स्किन टाइप को सूट नहीं करती. जिस वजह से हैक्स से फायदा कम नुकसान ज्यादा होता है. चलिए जानते हैं स्किन पर प्रयोग की जाने वाले किस हैक्स से नुकसान पहुंच सकता है.

लेमन जूस
हेल्थलाइन के मुताबिक
घर में प्रयोग किए जाने वाले कई सारे प्रोडक्ट्स स्किन फ्रेंडली नहीं होते लेकिन दूसरों की देखा-देखी इसे यूज करने लगते हैं. स्किन को क्लीन करने के लिए लोग नींबू का प्रयोग करते हैं. नींबू में सिट्रिक एसिड होता है जिससे धूप में निकलते ही स्किन पर ब्लैक स्पॉट दिखाई देने लगते हैं. इससे स्किन ड्राई भी हो सकती है.



बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा का पीएच लेवल 8 होता है जो स्किन पर काफी दबाव डालता है. यह स्किन में मौजूद पानी की मात्रा को काफी कम कर सकता है और स्किन शाइन करने की बजाय ड्राई हो सकती है.

लहसुन
लहसुन में काफी स्ट्रॉन्ग फ्लेवर होता है. कच्चा लहसुन स्किन पर एलर्जी, एक्जिमा, सूजन और छाले का कारण बन सकता है. गर्मियों में लहसुन का प्रयोग स्किन के लिए नुकसानदायक माना जाता है.

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर नेचुरली बढ़ाना है ग्‍लो तो करें स्किन फास्टिंगजानें इसके फायदे

टूथपेस्ट
टूथपेस्ट में मौजूद तत्व कीटाणुओं को मार सकते हैं और स्किन के ऑयल को संरक्षित करना है. लेकिन टूथपेस्ट स्किन को पूरी तरह से ड्राई और बेजान बना सकता है.

चीनी
चीनी का इस्तेमाल एक एक्सफोलिएट के रूप में किया जाता है. चीनी का टेक्सचर काफी हार्ड होता है जो स्किन के लिए हार्श हो सकता है. कई बार एक्सफोलिएट करने के चक्कर में स्किन पर रैशेज हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें : कंसीलर से करें मेकअप के ये 5 आसान काम, मिलेगा आराम

विटामिन ई
विटामिन ई का प्रयोग स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए किया जाता है. विटामिन ई कैप्सूल जिसका सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है. ये कैप्सूल काफी ऑयली होते हैं जिस वजह से स्किन में जलन और पिंपल्स की समस्या हो जाती है.

Tags: Beauty Tips, Health, Lifestyle



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top