स्वास्थ्य

सुबह या शाम नहीं, इस वक्त करें एक्सरसाइज, लोहे सा मजबूत बन जाएगा शरीर, बीमारियों का मिट जाएगा नामोनिशान

सुबह या शाम नहीं, इस वक्त करें एक्सरसाइज, लोहे सा मजबूत बन जाएगा शरीर, बीमारियों का मिट जाएगा नामोनिशान


हाइलाइट्स

दोपहर के वक्त हमारा शरीर कोई भी काम करने के लिए तैयार होता है.
दोपहर 2 से शाम 6 बजे के बीच एक्सरसाइज करना बेस्ट माना जाता है.

Exercise Health Benefits: स्वस्थ रहने के लिए सभी उम्र के लोगों को रोज नियमित रूप से एक्सरसाइज करनी चाहिए. एक्सरसाइज करने से फिजिकल और मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद मिलती है और बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. आज के समय में लोगों की जिंदगी काफी भागदौड़ भरी हो गई है और इसकी वजह से उन्हें एक्सरसाइज करने का ज्यादा वक्त नहीं मिल पाता है. ऐसे में कुछ लोग सुबह-सुबह एक्सरसाइज करने जाते हैं, तो बड़ी संख्या में लोग शाम या रात के वक्त भी जिम में वर्कआउट करते हैं. लोगों के लिए यह जानना भी जरूरी है कि एक्सरसाइज करने का बेस्ट टाइम क्या है.

माना जाता है कि दिन में किसी भी वक्त एक्सरसाइज करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह और शाम के वक्त एक्सरसाइज करने के फायदे होते हैं, लेकिन दोपहर के वक्त एक्सरसाइज करने से सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है. आमतौर पर लोग दोपहर के वक्त एक्सरसाइज नहीं करते हैं, लेकिन इसे व्यायाम के लिए सबसे अच्छा वक्त माना जा सकता है. दोपहर के 2 से 6 बजे तक का समय वर्कआउट के लिए बेस्ट माना जाता है. इसके पीछे कई वैज्ञानिक वजह भी हैं. अगर आपके पास वक्त है तो आप दोपहर के समय एक्सरसाइज करके सेहत को बेहतर बना सकते हैं.

दोपहर में एक्सरसाइज क्यों फायदेमंद?

एक्सरसाइज को लेकर की गई एक स्टडी में पता चला था कि दोपहर में हमारे शरीर की परफॉर्मेंस की क्षमता सबसे ज्यादा होती है. आपके शरीर का तापमान दिनभर बढ़ता है, जिससे मांसपेशियों की ताकत में बढ़ोतरी होती है और एंजाइम की एक्टिविटी भी बेहतर हो जाती है. दोपहर 2 से 6 बजे के बीच शरीर का तापमान अपने उच्चतम स्तर पर होता है. आप इस समय एक्सरसाइज करते हैं तो आपका शरीर इसके लिए पूरी तरह तैयार होगा और एक्सरसाइज इस दौरान सबसे ज्यादा प्रभावी होगी. सुबह या शाम की अपेक्षा यह वक्त शरीर को मजबूत बनाने के लिए बेहतर है.

यह भी पढ़ें- कोलेस्ट्रॉल का काल बन सकता है इस सब्जी का जूस, रोज इतना करें सेवन, LDL तुरंत होगा डाउन, रिसर्च में भी लगी मुहर

इंजरी का खतरा भी हो जाता है कम

दोपहर और शाम के वक्त आपके शरीर के प्रतिक्रिया सबसे तेज होती है और ट्रेडमिल या इंटेंस एक्सरसाइज के लिए यह समय बहुत महत्वपूर्ण है. इस वक्त आपका हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर भी पूरे दिन में सबसे कम होता है और इससे इंजरी की आशंका भी कम हो जाती है. इतना ही नहीं, शाम 6 बजे तक अगर आप एक्सरसाइज करते हैं तो आपकी नींद की क्वालिटी भी बेहतर हो जाती है.

यह भी पढ़ें- हाई कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करेगा एक चुटकी मसाला, सुबह खाली पेट करें सेवन, कई बीमारियां चुटकियों में हो जाएंगी दूर

Tags: Health, Health tips, Lifestyle, Trending news



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top