स्वास्थ्य

सुबह खाली पेट पीतांबर के पत्ते को चबाने से मिलेंगे ये 4 अद्भुत फायदे, शुगर से लेकर कैंसर तक में उपयोगी, साइंस ने भी माना लोहा

सुबह खाली पेट पीतांबर के पत्ते को चबाने से मिलेंगे ये 4 अद्भुत फायदे, शुगर से लेकर कैंसर तक में उपयोगी, साइंस ने भी माना लोहा


हाइलाइट्स

पीतांबर में मौजूद फ्लेनोएड और केंमफेरोल कंपाउड के कारण कैंसर कोशिकाओं का क्षय होने लगता है.
पीतांबर के पत्तों में डिप्रेशन को दूर करने का गुण है.

Pitaber Leaves Benefits: पीतांबर के पौधे को कई नामों से जाना जाता है. इसे एड़गज, दादमारी, कैंडल बुश, रिंगवर्म श्रब आदि नामों से भी जाना जाता है. पीतांबर पौधे का वैज्ञानिक नाम केसिया अलाटा (Cassia alata) है. इस पौधे में पीले रंग का फूल निकलता है जो 25 इंच तक लंबा हो जाता है. इस कारण यह गार्डेन में भी लगाया जाता है. देखने में यह बेहद आकर्षक लगता है लेकिन उससे ज्यादा यह औषधीय पौधा है जो कई बीमारियों का खात्मा करता है. भारत समेत एशियाई देशों में पीतांबर पौधे का कई बीमारियों में दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. खासकर यह स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. पबमेड सेंट्रल जर्नल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रिसर्च में यह साबित हो चुका है कि पीतांबर के पत्ते में एंटी-एलर्जिक, एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीकैंसर, एंटीडायबेटिक और एंटीफंगल गुण होता है. रिसर्च के मुताबिक पीतांबर के पत्तों में मौजूद गुणों के कारण पीतांबर के पत्तों को यदि सुबह-सुबह चबाया जाए तो कई बीमारियों से मुक्ति मिल सकती है.

पीतांबर के पत्ते के फायदे

1. एंटी-डायबेटिक-एनसीबीआई के मुताबिक रिसर्च से जुटाए गए आंकड़ों में दावा किया गया है कि पीतांबर के पौधे में कई तरह के मेटाबोलिक कंपाउड होते हैं. पीतांबर के पत्तों में फ्लेवोनेस, फ्लेवोनोएड, फ्लेवोनोल्ड, ग्लाइकोसाइड, एलाटिनोन, डी ग्लूकोसाइड जैसे कंपाउड होता है जो मेटाबोलिज्म को बूस्ट कर नेचुरल तरीके से इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है. इस कारण पीतांबर के पत्ते को अगर सुबह-सुबह चबाया जाए तो दिन भर ब्लड शुगर नहीं बढ़ेगा.

2. एंटी-कैंसर-वैज्ञानिकों ने चूहों और मानव कैंसर कोशिकाओं पर प्रयोग के दौरान पाया कि पीतांबर की पत्तियों से निकाले गए रस से कैंसर कोशिकाओं का नाश हो जाता है. दरअसल, पीतांबर में मौजूद फ्लेनोएड और केंमफेरोल कंपाउड के कारण कैंसर कोशिकाओं का क्षय होने लगता है.

3. स्किन की बीमारियों में फायदेमंद-पीतांबर की पत्तियों से स्किन संबंधी हर तरह की फंगल या बैक्टीरियल बीमारियों से छुटाकारा पाया जा सकता है. अध्ययन में पाया गया कि पीतांबर की पत्तियों को स्किन पर लगाने से टीनिया वर्सिकलर, सोरोसिस, रासासिया, वार्ट, कैंडिडा एल्बीकांस, टी. सीमी, सी हुनाटा जैसी स्किन की बीमारियों से मुक्ति मिल सकती है.

4. ब्लड प्लेटलेट्स बढ़ाता है-पीतांबर के पत्ते के सेवन से ब्लड प्लेटलेट्स बढ़ाया जा सकता है. चूहों पर किए गए अध्ययन में पाया गया कि 21 दिनों तक पीतांबर के पत्तों से बने रस को लेने से स्किन में कटने के दौरान निकलने वाले खून में तेजी से थक्का बन जाता है जिसके कारण ब्लीडिंग रूकने के समय में कमी आती है. वहीं यह ब्लड प्लेटलेट्स के काउंट को बेहतर करता है.

5. डिप्रेशन में रामबाण-पीतांबर के पत्तों में डिप्रेशन को दूर करने का गुण है. अध्ययन के मुताबिक पीतांबर के पत्तों के सेवन से शरीर में निष्क्रियता से मुक्ति मिल जाती है. यानी शरीर में यह तेजी से फुर्ती लाती है. अध्ययन में देखा गया कि जिस तरह डिप्रेशन की दवा फ्लूऑक्सीटाइन काम करती है उससे कहीं तेजी से पीतांबर के पौधे से निकाले गए कंपाउड काम करता है.

इसे भी पढ़ें-शरीर में दिखें ये 5 संकेत तो समझ जाइए किडनी है खराब होने वाली, खतरनाक बीमारी होने से पहले कर लें ये काम

इसे भी पढ़ें-पेट में जमा हो गया है कई दिनों का मल, 3 चम्मच इस तेल में जूस मिलाकर गटक जाएं, सुबह होने से पहले महीनों की गंदगी आ जाएगी बाहर

Tags: Diabetes, Health, Health tips, Lifestyle, Trending news



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top