स्वास्थ्य

सर्दियों में यूवी रेज से स्किन को बचाती है स्ट्रॉबेरी, जानें इससे मिलने वाले 5 शानदार फायदे

सर्दियों में यूवी रेज से स्किन को बचाती है स्ट्रॉबेरी, जानें इससे मिलने वाले 5 शानदार फायदे


हाइलाइट्स

त्वचा को बेदाग बनाए रखने के लिए एंटीऑक्सीडेंट्स
से भरपूर स्ट्रॉबेरीज का नियमित सेवन करें.
स्ट्रॉबेरी स्किन से फाइन लाइंस, डार्क सर्कल्स और रिंकल्स से छुटकारा पाने में मदद करती है.

Top 5 ways strawberry Healthify skin: फ्रूट्स बॉडी को हेल्दी रखने का सबसे अच्छा और टेस्टी माध्यम हैं. अब फिर बात चाहे हार्ट हेल्थ की हो या हेल्दी त्वचा और बालों की.  फ्रूट्स का सेवन शरीर को स्वस्थ्य रखने में अहम भूमिका निभाता है. त्वचा सर्दियों में सर्द हवा, अनहेल्दी फूड हैबिट्स और प्रदूषण की मार झेलती है, ऐसे में स्किन प्रॉब्लम का खतरा भी बढ़ सकता है. स्ट्रॉबेरी जैसे फ्रूट्स स्किन को स्वस्थ रखने का अच्छा उपाय होते हैं और बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को स्ट्रॉबेरीज पसंद भी होती हैं. अलग-अलग फूड आइटम्स और सलाद के लिए स्ट्रॉबेरी का अक्सर उपयोग किया ही जाता है. आइए सर्दियों में स्ट्रॉबेरी से स्किन को मिलने वाले कुछ शानदार फायदों के बारे में जानते हैं,

स्ट्रॉबेरी से स्किन को मिलने वाले शानदार फायदे :
यूवी रेज प्रोटेक्शन के लिए स्ट्रॉबेरी :
स्टाइल क्रेज डॉट कॉम के अनुसार खाने में स्वादिष्ट स्ट्रॉबेरी एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है, जो त्वचा को जवान और बेदाग बनाए रखते हैं. साथ ही साथ ये सूरज की हानिकारक यूवी रेज से प्रोटेक्शन का काम भी बखूबी करती हैं.

डेड स्किन से मिलेगी राहत :
स्ट्राबेरी में एल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड की भरपूर मात्रा होती है, इसी के चलते डेड स्किन सैल्स से बचने के लिए स्ट्रॉबेरीज का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.

ये भी पढ़ें: Bad breath treatment: मुंह की गंदी बदबू से हैं परेशान तो इन चीज का करें इस्तेमाल, गारंटी से दूर भागेगी स्मेल

एक्ने का जबरदस्त उपचार :
खट्टी मीठी स्ट्रॉबेरीज में सैलिसिलिक एसिड मौजूद होता है. ये स्किन से ऑयल, डस्ट और एक्ने बनाने वाले दूसरे कारणों को खत्म कर देता है, जिससे चेहरा साफ और एक्ने फ्री हो जाता है.

विटामिन सी की भरपूर खुराक :
स्किन से फाइन लाइंस, डार्क सर्कल्स और रिंकल्स मिटाकर लाइट स्किन टोन पाने के लिए विटामिन सी से भरपूर स्ट्रॉबेरी का सेवन किया जा सकता है. विटामिन सी कोलेजन की मात्रा बूस्ट करता है और स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मददगार साबित होता है.

ये भी पढ़ें: क्या है ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर? तेजी से बच्चों में बढ़ रहे मामले, जानें इसके लक्षण और कारण

त्वचा बने सुंदर और बेदाग :
स्ट्रॉबेरी का सेवन चेहरे से एक्ने मार्क्स और पिगमेंटेशन हटाने का काम कर सकता है, जिससे स्किन टेक्सचर में भी सुधार आता है.

स्किन को स्वस्थ रखने वाली स्ट्रॉबेरी का सेवन फ्रूट की तरह करने के साथ ही इसके ढेरों फेसपैक और ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल किए जाते हैं. स्ट्रॉबेरी से घर पर भी आसानी से स्किन हेल्दी फेसपैक तैयार किए जा सकते हैं जो त्वचा की सेहत में सुधार ला सकते हैं.

Tags: Health, Lifestyle



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top