हाइलाइट्स
मेथी के पत्ते हृदय की समस्या को कम करते हैं.
मेथी के पत्तों को डाइट में शामिल करने से पाचन तंत्र सही रहता है.
Benefits Of Methi Leaves: सर्दियों के मौसम में मेथी के पत्तों का सेवन करना कई तरह से सेहत के लिए फायदेमंद होता है. मेथी के पत्तों से आप पराठा या पूड़ी बना सकते हैं. आलू मेथी की सब्जी बनाकर खा सकते हैं. इसे आप दाल में भी डाल सकते हैं. मेथी के पत्ते खाने का स्वाद तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही शरीर को कई तरह के पौष्टिक तत्व भी प्रदान करते हैं. न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में मेथी के पत्तों के फायदों के बारे में एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है, हरी पत्तेदार सब्जियों में मेथी की पत्तियां बेहद ही फायदेमंद होती हैं. आप इसे कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. इन हरी-हरी, छोटी-छोटी पत्तियों में कुछ ऐसे मेडिसिनल प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं, जो कई तरह के सेहत लाभ पहुंचाती हैं.
मेथी के पत्तों में मौजूद पोषक तत्व
मेथी के पत्तों में पोटैशियम, आयरन, विटामिन के, सोडियम, डायटरी फाइबर, कैल्शियम, फॉस्फोरस आदि होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद आवश्यक होते हैं. आइए जानते हैं मेथी के पत्तों के सेवन के स्वास्थ्य लाभ के बारे में यहां.
इसे भी पढ़ें: Vitamin K से भरपूर सरसों के पत्ते दिल, आंखों को रखे हेल्दी, जानें इन हरी पत्तियों के 4 बड़े फायदे
मेथी के पत्तों के फायदे
दिल को रखे स्वस्थ
लवनीत बत्रा के अनुसार, मेथी के पत्ते हृदय की समस्या को कम करते हैं. इसमें गैलेक्टोमैनन होने के कारण, ये पत्तियां आपके दिल के स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. मेथी के पत्तों में उच्च मात्रा में पोटैशियम भी होता है, जो हृदय गति और रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करने के लिए सोडियम की क्रिया को काउंटर करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Eat healthy, Health, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 17:42 IST
