हाइलाइट्स
काली मिर्च का इस्तेमाल हजारों सालों से ट्रेडिशनल मेडिसिन में किया जाता रहा है.
सर्दियों में काली मिर्च का सेवन करना ज्यादा लाभदायक माना गया है.
ठंड में सर्दी-जुकाम, वजन और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रखने में काली मिर्च मददगार है.
Black pepper in winter: काली मिर्च का इस्तेमाल हजारों सालों से ट्रेडिशनल मेडिसिन में किया जाता रहा है, खासतौर से आयुर्वेद में. यह मेंस्ट्रुअल, कान, नाक और गले के डिसऑर्डर के लिए फायदेमंद मानी गई है. काली मिर्च का स्वाद और खुशबू अलग और बेहद खास होता है. इस मसाले में कई न्यूट्रिएंट्स होते हैं जैसे मैग्नीशियम, विटामिन सी, फॉस्फोरस, विटामिन बी6, जिंक, सोडियम और थायमिन आदि. सर्दी के मौसम में काली मिर्च को विशेष रूप से फायदेमंद माना गया है. हालांकि, बहुत अधिक काली मिर्च को खाने से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. ऐसे में इनका बहुत अधिक सेवन करने से बचना चाहिए. आइए जानें कि क्यों काली मिर्च खाना सर्दियों के मौसम में हो सकता है फायदेमंद?
ये भी पढ़ें: Tea Side Effects: सर्दियों में चाय से बेइंतहा मुहब्बत कहीं महंगी न पड़ जाए ! जान लें साइड इफेक्ट्स
सर्दियों में काली मिर्च खाना क्यों फायदेमंद है?
मेडिकल न्यूज टुडे के अनुसार, काली मिर्च और इसके एल्कलॉइड कंपोनेंट पिपेरिन में एंटी-इंफ्लेमेटरी इफेक्ट और पोटेंशियल कैंसर फाइटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं. इनके कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं. जानिए सर्दियों में काली मिर्च को क्यों खाना चाहिए.
डायजेशन में मददगार- अगर कच्ची काली मिर्च का सही मात्रा में सेवन किया जाए, तो इससे स्टमक में हाइड्रोक्लोरिक एसिड रिलीज होने के कारण पाचन में मदद मिलती है. इंटेस्टाइन हाइड्रोक्लोरिक एसिड से साफ होता है, जिससे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संबंधी बीमारियां दूर होती हैं.
वेट लॉस में मददगार– सर्दियों में वजन कम करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ऐसे में, काली मिर्च को दिन में दो से तीन बार खाने से वजन कम करने में सहायता मिल सकती है. इस मसाले में फाइटोन्यूट्रिएंट्स अधिक मात्रा में होता है, जो एक्स्ट्रा फैट को ब्रेकडाउन में मदद करता है.
जोड़ों में दर्द– विंटर में लोग जोड़ों के दर्द की अधिक शिकायत करते हैं. ऐसे में काली मिर्च में मौजूद मेडिसिनल क्वालिटीज से जोड़ों में होने वाली समस्याओं से राहत मिल सकती है.
ब्लड शुगर लेवल– काली मिर्च को ब्लड ग्लूकोज मेटाबॉलिज्म से जोड़ा जाता है. डायबिटीज के रोगी भी इसे ले सकते हैं. इंसुलिन सेंसिटिविटी के लिए इस मसाले का सेवन रोजाना करना सेहत पर अच्छा प्रभाव डालता है.
यह भी पढ़ें- सर्दियों में चाय से बेइंतहा मुहब्बत कहीं महंगी न पड़ जाए ! जानें साइड इफेक्ट्स
बलगम से राहत दिलाए– सर्दी के मौसम में खांसी या गला खराब होना सामान्य है. काली मिर्च में हमारे शरीर में बलगम के प्रवाह को नियंत्रित करने और बलगम को बाहर निकालने की क्षमता भी होती है, जिससे खांसी जैसी समस्याओं से जल्दी राहत मिल सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 01:25 IST
