Side Effects of Ashwagandha: आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला अश्वगंधा कई बीमारियों को दूर करता है. इसे विथानिया सोम्निफेरा के नाम से भी जाना जाता है. कई आयुर्वेदिक नुस्खों में भी अश्वगंधा का इस्तेमाल किया जाता है. इससे यौन शक्ति बढ़ती है. अगर नियमित रूप से अश्वगंधा का सेवन किया जाए तो स्पर्म की क्वालिटी बेहतर होती है. यह डाइजेशन की समस्या से राहत दिलाता है. अनगिनत फायदे देने वाले अश्वगंधा के कई साइड इफेक्ट्स भी हैं. हाइपोग्लाइसेमिक और इम्यूनोमॉड्यूलेटरी गुणों वाला अश्वगंधा गर्भपात का कारण बन सकता है. अश्वगंधा के साइड इफेक्ट्स को देखते हुए इनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
अश्वगंधा के साइड इफेक्ट्स
स्टाइलक्रेज़ के मुताबिक प्रेग्नेंसी या ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान इसका सेवन करने से बच्चे को नुकसान पहुंचता है. अश्वगंधा युक्त चीजों का ज्यादा सेवन करने से लिवर डैमेज हो सकता है. अश्वगंधा ब्लड शुगर का स्तर काफी कम कर सकता है. हाइपरथायरायडिज्म को बढ़ाने का जिम्मेदार अश्वगंधा हो सकता है. गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल से जुड़ी समस्याओं के बढ़ने का कारण अश्वगंधा का ज्यादा सेवन हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 10:50 IST
