हाइलाइट्स
हमारा लिवर को शरीर के कई जरूरी काम करता है.
कुछ मेडिसिन्स हमारे लिवर को नुकसान पहुचना सकती हैं.
लिवर को नुकसान पहुंचाने वाली दवाईयों में एंटीडिप्रेसेंट्स, नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स, एनाबोलिक स्टेरॉइड्स आदि शामिल हैं.
Medicines for liver: हमारा लिवर फुटबॉल के साइज का अंग है. यह हर उस चीज को फिल्टर करता है, जिसे हम खाते हैं. इनमें फूड और दवाईयां सभी शामिल हैं. लिवर हमारे शरीर के कई महत्वपूर्ण काम करता है जैसे टॉक्सिन्स को क्लीन करता है, किस न्यूट्रिएंट को स्टोर करना है यह चुनता है, फैट को ब्रेक करता है और ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करता है. लेकिन, कुछ खास ड्रग्स लिवर को डैमेज कर सकती हैं और लिवर डिजीज का कारण बन सकती हैं. इनमें कुछ ऐसी मेडिसिन्स भी शामिल हैं, जिनकी सलाह आमतौर पर डॉक्टर देते हैं. आइए जानते हैं ऐसी कुछ सामान्य मेडिसिन्स के बारे में, जो हमारे लिवर को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
लिवर के लिए नुकसानदायक मेडिसिन्स कौन सी हैं?
मेडिकल न्यूज टुडे के अनुसार लिवर ड्रग्स को मेटाबोलाइज करने का महत्वपूर्ण जगह है. यानी, यह वो महत्वपूर्ण जगह है, जहां दवाओं के टॉक्सिन्स सबसे अधिक इफेक्टिव होते हैं. लिवर के लिए नुकसानदायक मेडिसिन्स इस प्रकार हैं:
एंटीडिप्रेसेंट्स- कुछ एंटीडिप्रेसेंट्स समय के साथ लिवर को डैमेज कर सकती हैं. इनमें मोनोअमीन ऑक्सीडेज इनहिबिटर, बुप्रोपिओन आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: डेली मेडिटेशनन प्रैक्टिस करना क्यों है फायदेमंद, जानिए इसे करने के 5 टिप्स
नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स– कई ओवर-द-काउंटर पेन रिलीवर और बुखार कम करने वाली दवाईयां (जिनमें नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स शमिल हैं) लिवर को डैमेज कर सकती है. इन दवाईयों में आइबूप्रोफेन, एसिटामिनोफेन, एस्पिरिन आदि शामिल हैं.
एनाबोलिक स्टेरॉइड्स– एनाबोलिक स्टेरॉइड्स को उन सब्सटांसेस के ग्रुप से संबंधित हैं, जिन्हें अपीयरेंस और परफॉरमेंस एन्हांसिंग ड्रग्स कहा जाता है. यह दवाईयां कॉन्फिडेंस और स्ट्रेंथ को बूस्ट करती हैं लेकिन यह लिवर डिजीज का कारण भी बन सकती हैं.
हर्ब्स और सप्लीमेंट्स– हालांकि, हर्ब्स और सप्लीमेंट्स लिवर को किस तरह से प्रभावित करते हैं, इसके बारे में कोई प्रूफ नहीं है. लेकिन, ऐसा माना जाता है कि इनमें से कुछ लिवर को नुकसान पहुंचा सकती हैं, जिनमें ग्रीन टी एक्सट्रेक्ट शामिल है. किसी भी हर्ब या सप्लीमेंट्स लेने से पहले डॉक्टर से बात अवश्य करें.
ये भी पढ़ें: लिवर में भरे जहर को कैसे हटाएं, जानिए क्या कहता है विज्ञान और क्या है तरीका
प्रिस्क्रिप्शन मेडिकेशन्स– कुछ एंटीबायोटिक कॉम्बिनेशन ड्रग जैसे एमोक्सिसिलिन को लिवर डैमेज के साथ जोड़ा गया है. इसके साथ ही गठिया में सलाह दी जाने वाली एलोपूरिनोल (Allopurinol) और कुछ ऑटोइम्यून डिजीज आदि भी लिवर को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 16:30 IST
