स्वास्थ्य

ये हैं भारत के टॉप-5 आंखों के अस्‍पताल, जहां फ्री या बेहद कम कीमत पर होता है इलाज

ये हैं भारत के टॉप-5 आंखों के अस्‍पताल, जहां फ्री या बेहद कम कीमत पर होता है इलाज


03

देश के अलग-अगल हिस्‍सों में 13 शाखाओं में फैला शंकर आई हॉस्पिटल टॉप-5 आई हॉस्पिटलों में से एक है. अस्‍पताल के प्रेसिडेंट ऑपरेशन भरत बाला सुब्रमन्‍यम बताते हैं कि यहां दो तरह से इलाज दिया जाता है. एकदम फ्री और दूसरा इलाज में सब्सिडी. बीपीएल कार्ड धारकों के अलावा अस्‍पताल के हर हफ्ते लगने वाले 100 आउटरीच कैंपों से आने वाले मरीजों को 100 फीसदी निशुल्‍क इलाज दिया जाता है. वहीं जो थोड़ा बहुत खर्च कर सकते हैं उन्‍हें इलाज में सब्सिडी दी जाती है. अस्‍पताल अभी तक मोतियाबिंद के अलावा पीडियाट्रिक कैटरेक्‍ट, रेटिना सर्जरी, रेटिनोब्‍लास्‍टोमा, आई कैंसर के लिए 25 लाख फ्री सर्जरी कर चुका है. 13 ब्रांच आणंद, न्‍यू बॉम्‍बे, तमिलनाडू में तीन, गुंटूर, हैराबाद , कानपुर, इंदौर, जयपुर, लुधियाना, कर्नाटक में तीन के अलावा वाराणसी में 14वीं ब्रांच बन रही है.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top