हाइलाइट्स
मूड को अच्छा बनाने के लिए केले का सेवन किया जा सकता है.
कॉम्प्लेक्स कार्ब्स के सेवन से डायबिटीज को भी नियंत्रित किया जा सकता है.
Complex carbohydrates benefits: कार्बोहाइड्रेट की पहचान अधिकतर रोटी, चावल और स्टार्च से की जाती है जिसे खाने से आजकल लोग कतराने लगे हैं. अन्य पोषक तत्वों की तरह कार्ब्स भी शरीर के लिए फायदेमंद होता है. ये शरीर के सुचारू रूप से काम करने में अहम भूमिका निभाते हैं. हालांकि वर्तमान में कार्ब का सेवन कम करने की सलाह दी जाती है लेकिन बता दें कि कार्ब के बिना शरीर को स्वस्थ रखना नामुमकिन है. अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन के अनुसार एक व्यस्क को प्रतिदिन 135 ग्राम कार्बोहाइड्रेट का सेवन करना चाहिए.
हेल्थलाइन के अनुसार कार्ब्स दो प्रकार के होते हैं सिंपल और कॉम्प्लेक्स कार्ब्स. सिंपल कार्ब्स की तुलना में कॉम्प्लेक्स कार्ब्स अधिक पोषक तत्वों से भरे होते हैं जो शरीर के लिए आवश्यक हैं. फाइबर रिच फूड में भरपूर मात्रा में कॉम्प्लेक्स कार्ब्स होता है जो डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है. कॉम्प्लेक्स कार्ब्स वजन कम करने और टाइप-2 डायबिटीज के लिए लाभदायक माने जाते हैं. जिन लोगों को अधिक गुस्सा या मूड स्विंग्स की समस्या है उन्हें कॉम्प्लेक्स कार्ब्स का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए. चलिए जानते हैं कौन से कॉम्प्लेक्स कार्ब्स का सेवन करने से मूड को बेहतर बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Malai Broccoli Recipe: दिन में लगे हल्की भूख तो बनाएं मलाई ब्रोकली, इस रेसिपी की लें मदद
साबुत अनाज
साबुत अनाज फाइबर के साथ-साथ पोटेशियम, मैग्नीशियम और सेलेनियम के अच्छे स्रोत माने जाते हैं. शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए प्रोसेस्ड साबुत अनाज का सेवन करना चाहिए. कॉम्प्लेक्स कार्ब्स के लिए डाइट में क्विनोआ, गेहूं और ओट्स को शामिल किया जा सकता है.
फाइबर युक्त फल
मूड को बेहतर बनाने के लिए फाइबर युक्त फल का सेवन किया जा सकता है. सेब, जामुन और केले में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है जो पेट को अधिक देर तक भरा रख सकते हैं. खासकर केले में एक खास कंपाउंड होता है जो मूड को बेहतर बना सकता है.
ब्राउन राइस
ब्राउन राइस, कॉम्प्लेक्स कार्ब्स का बेहतरीन सोर्स है. ये सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद कार्ब्स, ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करते हैं और डायबिटीज को भी नियंत्रित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: आंखों की एलर्जी को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है खाने वाला सोडा, ये चीजें भी देंगी राहत
बीन्स
बीन्स में फाइबर के अलावा फोलेट, आयरन और पोटेशियम पाया जाता है. बीन्स का नियमित सेवन करने से हार्ट प्रॉब्लम्स के खतरे को कम किया जा सकता है. ये बैड कोलेस्ट्रॉल को गुड कोलेस्ट्रॉल में बदलने में मदद करते हैं. डाइट में राजमा, सेजन और फ्रेंच बीन्स को शामिल किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Eat healthy, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 18:30 IST
