स्वास्थ्य

महिलाओं में अचानक क्यों शुरू हो जाती है पुरुषों जैसी हेयर ग्रोथ, जानें इसकी वजह

महिलाओं में अचानक क्यों शुरू हो जाती है पुरुषों जैसी हेयर ग्रोथ, जानें इसकी वजह


Testosterone In Women–  क्या आप जानते हैं टेस्टोस्टेरोन सिर्फ पुरुषों में ही नहीं, बल्कि महिलाओं में भी होता है. टेस्टोस्टेरोन का संबंध पुरुष में पाए जाने वाले सेक्स हार्मोन से होता है. वहीं महिलाओं की ओवरी में भी यह हार्मोन कम मात्रा में बनता है. कुछ महिलाएं में पॉलीसिस्टिक ओविरियन सिंड्रोम की वजह से इस हार्मोन का लेवल कई बार बढ़ जाता है.

उम्र के साथ महिलाओं में ऐसे परिवर्तन होना सामान्य है. हार्मोन इंबेलेंस से महिलाओं की हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है. टेस्टोस्टेरोन के बढ़े हुए लेवल की वजह से वेट बढ़ना, चेहरे पर दाढ़ी मूंछ आना, असामान्य पीरिड्स जैसी समस्या हो जाती हैं. टेस्टोस्टेरोन के बढ़े हुए लेवल को पहचाने में महिलाएं अक्सर गलती कर देती है. चलिए जानतें हैं ऐसे कौन से संकेत हैं, जो बढ़े हुए टेस्टोस्टेरोन का इशारा देते हैं.

इसे भी पढ़ें: Aging tips for women: लंबी उम्र तक जीने के लिए महिलाएं जरूर करें ये 5 काम, दूर रहेंगी बीमारियां

हेल्थलाइन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी महिला के शरीर या चेहरे पर अचानक से अनचाहे बालों का आना आमतौर पर एंड्रोजन नाम के हार्मोन के बढ़ने के कारण होता है. एंड्रोजन के बढ़ने से हिर्सुटिज्‍म की समस्या होती है, जो महिलाओं में बालों के अत्‍यधिक बाल उगने की एक बड़ी वजह है. ये बहुत सामान्‍य है और 5 से 10 प्रतिशत महिलाओं में यह पाया जाता है. किसी महिला के शरीर और चेहरे पर अत्‍यधिक बालों का हमेशा से होना या हिर्सुटिज्‍म के कारण उगने वालों बालों के बीच जो अहम अंतर होता है, वह है बालों के टेक्‍चर यानी रंग का. हिर्सुटिज्‍म की वजह से महिला के चेहरे, हाथ, छाती, पेट, पीठ पर उगने वाले बाल आमतौर पर मोटे और काले होते हैं।

हिर्सुटिज्‍म एक सामान्‍य अवस्‍था है, जो दुनिया की 5 से 10 प्रतिशत महिलाओं में देखी जाती है. बदलती लाइफस्टाइल की वजह से हॉर्मोनल इम्बैलेंस की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है और उसी के साथ बढ़ रही है अनचाहे बालों के उगने समेत कई अन्य समस्याएं. हिर्सुटिज्‍म कई बार अनुवांशिक कारणों इस भी हो सकता है. इसलिए अगर आपकी मां, बहन या परिवार की किसी अन्‍य करीबी महिला रिश्‍तेदार को हिर्सुटिज्‍म है, तब आपमें भी इसका असर दिखने की आशंका बढ़ जाती है। भूमध्‍यसागर, साउथ एशिया और मध्‍य पूर्वी देशों में रहने वाली महिलाओं में हिर्सटिज्‍म के विकसित होने की गुंजाईश अधिक होती है।

इसे भी पढ़ें : Pregnancy Tips: प्रेग्‍नेंसी में मॉर्निंग सिकनेस से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

हिर्सुटिज्‍म के अन्य लक्षण
मुहांसों की समस्या होना.
 ब्रेस्ट साइज कम होना.
  आवाज का भारी होना
 अनियमित पीरियड्स ​होना.
 वेट कम होना या अचानक बढ़ जाना.
 टेस्टोस्टेरोन के हाई होने से कंसीव करने में परेशानी.
 मूड स्विंग की समस्या.

Tags: Health problems, Symptoms, Women



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top