स्वास्थ्य

भारत में इन 4 सांपों के डंसने से होती है 90% मौत, एक्सपर्ट से जानें रेस्क्यू से लेकर बचने तक का सही तरीका

भारत में इन 4 सांपों के डंसने से होती है 90% मौत, एक्सपर्ट से जानें रेस्क्यू से लेकर बचने तक का सही तरीका


आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. जब भी कभी हमारा सामना सांपों से होता है तो शरीर में एक अलग सी सनसनी फैल जाती है. सांपों को देखने मात्र से ही ऐसा महसूस होने लगता है कि सामने यमराज खड़े हैं, जो किसी भी पल शरीर से प्राण को निकाल ले जाएंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में गिने चुने ही ऐसे सांप पाए जाते हैं, जिनके काटने से इंसान की मौत होती है. आज हम आपको सांपों के रेस्क्यू से जुड़े और उनके द्वारा काटे जाने पर बचाव के तरीके की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. (Video credit : DEFCC)

नेचर एनवायरमेंट एंड वाइल्ड लाइफ सोसायटी के प्रोजेक्ट मैनेजर तथा स्नेक एक्सपर्ट अभिषेक ने सांपों को हैंडल करने के कुछ ऐसे तरीके बताए हैं, जो किसी भी परिस्थिति में आपकी जान बचा सकते हैं. घरों में सांप निकलने पर आपको सबसे पहले खुद को शांत रखना चाहिए. अगर मौके पर रेस्क्यू करने वाले पहुंचते हैं तो बात ठीक है, लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में आपको सबसे पहले जूते पहन लेने चाहिए और एक बड़ी से लाठी लेकर दूर से सांप को शरीर के बीच से उठाना चाहिए और फिर बड़े से ड्रम में बंद कर देना चाहिए. इसके अलावा सांप को किसी बोरे से ढंक देने पर भी वे स्थिर हो जाते हैं और काटने से परहेज करते हैं.

भारत में इन 4 सांपों के काटने से 90 प्रतिशत तक मौत
 स्नेक एक्सपर्ट अभिषेक ने बताया कि भारत में पाए जाने वाले अधिकांश सांप विषहीन होते हैं. 2022 में आए आंकड़े के अनुसार, भारत में सांपों की कुल 343 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से सिर्फ 20 प्रतिशत सांप ही जहरीले और कम जहरीले की श्रेणी में आते हैं. इन जहरीले सांपों में से सिर्फ चार ऐसे होते हैं, जिनके डंक से 90 प्रतिशत मौत होती है. भारत में उन्हें बिग फोर के नाम से जाना जाता है. एक आंकड़े के अनुसार भारत में हर वर्ष सांप के काटने से 40 हजार मौतें होती हैं. इनमें से 36 हजार मौतें बिग फोर सांपों के काटने से होती हैं. इनमें कोबरा (गेहुवन), रसेल वाइपर (सुस्कार), करैत और सॉ स्केल वाइपर शामिल हैं.

सांप काटने पर करें यह काम
अभिषेक के अनुसार, इंग्लैंड ताइपेन दुनिया का सबसे जहरीला सांप है, जो ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. इसके काटने के महज 5 मिनट में मौत हो जाती है. जबकि भारत में किंग कोबरा को छोड़ यहां पाए जाने वाले जहरीले सांपों के डंसने पर आप 1 से 2 घंटे तक जीवित रह सकते हैं. किंग कोबरा काटते समय सबसे ज्यादा जहर छोड़ता है, इसलिए इस स्थिति में आपको महज 20 मिनट का समय मिलता है. सांपों के डंक मारने की स्थिति में घबराने पर खून का बहाव तेज होगा और जहर तेजी से शरीर में फैलने लगेगा. बाइट पर भूलकर भी चीरा नहीं लगाना चाहिए. बाइट वाले स्थान को धोकर कपड़े से बांधकर जल्द से जल्द अस्पताल का रुख करना चाहिए.

Tags: Bihar News, Champaran news, Health News, Latest hindi news, Local18



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top