स्वास्थ्य

भागती-दौड़ती जिंदगी में ‘रेस्ट डे’ की क्या है भूमिका, जानिए इसका क्या है असर

भागती-दौड़ती जिंदगी में 'रेस्ट डे' की क्या है भूमिका, जानिए इसका क्या है असर


हाइलाइट्स

रेस्ट डे यानी वो दिन जब हम अपने व्यस्त जीवन से थोड़ा ब्रेक लेते हैं.
जितना हमारे लिए काम आवश्यक है, उतना ही जरुरी है आराम करना.
रेस्ट डे लेने से हमें शारीरिक और मानसिक कई लाभ होते हैं.

Rest day. काम के साथ-साथ आराम का क्या महत्व है, यह हम सभी जानते हैं. लेकिन, आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई व्यक्ति अपने कामों में इतना व्यस्त है कि आराम के लिए किसी के पास समय ही नहीं है. यह याद रखें कि जितना हमारे लिए काम आवश्यक है, उतना ही जरुरी है आराम. आराम करना सफलता, हेल्थ और हैप्पीनेस का इम्पोर्टेंट हिस्सा है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी टास्क लिस्ट कितनी लंबी है, रेस्ट के लिए समय अवश्य निकालना न भूलें. क्योंकि, मानसिक और शारीरिक के साथ ही लॉन्ग टर्म हेल्थ के लिए भी रेस्ट करना महत्वपूर्ण है. जानिए, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में ‘रेस्ट डे’ की भूमिका के बारे में विस्तार से.

ये भी पढ़ें: सर्दी में बॉडी की गर्मी के लिए शराब का सेवन है खतरनाक, दिल के मरीजों को हार्ट अटैक का खतरा

भागती-दौड़ती जिंदगी में ‘रेस्ट डे’ की क्या है भूमिका?
मेडिकल न्यूज टुडे के अनुसार ‘रेस्ट डे’ वो दिन है, जब कोई व्यक्ति अपनी रेगुलर रूटीन से ब्रेक लेता है. फिर यह रेस्ट चाहे ऑफिस के काम से हो, वर्कआउट से या किसी अन्य तरह की रूटीन से. आइए जानें रेस्ट डे लेने से क्या लाभ हो सकते हैं.

बॉडी के लिए फायदेमंद- रूटीन वर्क से थोड़ी सी ब्रेक न केवल हमें रिफ्रेश करती है, बल्कि, हमारे शरीर को इससे बहुत से लाभ होते हैं जैसे इससे मूड सुधरता है, प्रोडक्टिविटी बढ़ती है, इम्युनिटी बढ़ती है, ब्लड प्रेशर कम होता है आदि.

स्ट्रेस हो कम- रोजाना एक ही तरह का काम करना स्ट्रेस्फुल हो सकता है. ऐसे में रेस्ट डे आपके स्ट्रेस को कम करने में मददगार साबित हो सकता है.

बढ़े क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी- जब आप आराम करने के लिए समय निकालते हैं, तो इससे क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी दोनों बढ़ती हैं. क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि रविवार के बाद सोमवार को ही जरुरी मीटिंग या काम क्यों शेड्यूल किए जाते हैं? क्योंकि, रेस्ट के बाद हमारा ब्रेन अधिक शार्प होता है.

ये भी पढ़ें: सभी बॉडी फैट नुकसानदेह नहीं, इसके फायदे भी हैं अनमोल, जानिए इसके प्रकार

निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोतरी- अधिक लम्बे समय तक काम करने से हमारी काम में एकाग्रता कम हो सकती है. ऐसे में रेस्ट, के बाद हमारे दिमाग की निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है और हम बेहतर डिसीजन ले पाते हैं.

Tags: Health, Lifestyle



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top