स्वास्थ्य

बालों के लिए फायेमंद होती है दालचीनी, बेहतर रिजल्ट के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

बालों के लिए फायेमंद होती है दालचीनी, बेहतर रिजल्ट के लिए ऐसे करें इस्तेमाल


हाइलाइट्स

दालचीनी से बालों के झड़ने की समस्या से राहत मिल सकती है.
दालचीनी को अंडे के साथ मिलाकर लगाने से ज्यादा फायदा होता है.

Cinnamon Benefit For Hairs: खाने के व्यंजनों में जान डालने वाली दालचीनी अपने स्वाद और खुशबू से पहचानी जाती है. दालचीनी रसोई का एक ऐसा मसाला है, जिसके बिना मसालों की गिनती अधूरी है. मेडिसिनल प्रॉपर्टीज के कारण दालचीनी का एक छोटा सा हिस्सा शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए काफी है. शायद ही आपको पता हो कि दालचीनी का इस्तेमाल बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए किया जा सकता है. शोध की मानें तो बालों से जुड़े दालचीनी के फायदे अनगित हैं. इसके इस्तेमाल के बाद हेयरफाल और गंजेपन को रोकने में मदद मिल सकती है. अगर आपको अपने बालों की अच्छी देखभाल करनी है तो, दालचीनी का इस्तेमाल करना तुरंत शुरू कर दें.

इसे भी पढ़ेंखाने के बाद पेट में जलन और दर्द से रहते हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू उपाय

इन परेशानियों से मिलती है राहत

  • स्टाइलक्रेज के मुताबिक दालचीनी से हेयरफाल और गंजेपन पर कंट्रोल होता है.
  • दालचीनी से सिर में किसी तरह का इन्फेक्शन नहीं होता.
  • दालचीनी से बालों की ग्रोथ बेहतर होती है.
  • सिर में खुजली, रूसी, जलन और सूजन से राहत दिलाती है.
  • सिर से जुओं की छुट्टी करती है दालचीनी.
  • कीमोथेरेपी रोगियों के बालों के लिए दालचीनी काफी फायदेमंद है.
  • दालचीनी दो मुंहे बालों से छुटकारा दिलाने में कारगर.

बालों के लिए दालचीनी के हेयर मास्क

  • दालचीनी के तेल में शहद और जैतून का तेल मिलाकर हेयर मास्क बालों में लगाना चाहिए.
  • दालचीनी के साथ हल्दी का हेयर मास्क बालों के लिए फायदेमंद है.
  • दालचीनी और अंडे का हेयर मास्क बालों को मजबूत करता है.
  • दालचीनी और नारियल के तेल से बालों को पोषण मिलता है.
  • दालचीनी और लौंग का हेयर मास्क भी काफी फायदेमंद है.
  • दालचीनी, बादाम का तेल और केले का हेयर मास्क बालों को झड़ने से रोकता है.
  • दालचीनी के साथ दही और एवोकाडो का हेयर मास्क बालों के लिए अच्छा माना जाता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi viralfloat इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Hair Beauty tips, Health, Lifestyle



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top